नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से 2015 में लौटी गूंगी-बहरी भारतीय लड़की गीता को उसके माता-पिता से मिलवाने में सहयोग करने के लिए एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है.
सुषमा ने एक वीडियो अपील में कहा कि किसी लड़की को उसके माता-पिता से मिलवाने से बेहतर काम कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने लोगों से अपील की कि करीब 12 वर्ष पहले लापता गूंगी-बहरी लड़की के परिवार के बारे में जानने वाले लोग आगे आएं.
#WATCH EAM Sushma Swaraj appeals people to help Geeta (Indian girl brought back from Pakistan in 2015 ) in finding her parents. pic.twitter.com/aQpg3CSL5Y
— ANI (@ANI) October 1, 2017