13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मोहराबादी में कैसे शानदार आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन देखें वीडियो

।।अमलेश नंदन सिन्हा/ पंकज कुमार पाठक ।। रांची : "अच्छाई की बुराई पर जीत" का जश्न रांची के मोहराबादी मैदान में रावन दहन के साथ मनाया गया.रावण दहन के साथ जोरदार नारेबाजी हुई "जय श्री राम" के नारे से पूरा मोहराबादी मैदान गूंज उठा. रावण दहन से पहले लगभग आधे घंटे शानदार आतिशबाजी की गयी. […]

।।अमलेश नंदन सिन्हा/ पंकज कुमार पाठक ।।

रांची : "अच्छाई की बुराई पर जीत" का जश्न रांची के मोहराबादी मैदान में रावन दहन के साथ मनाया गया.रावण दहन के साथ जोरदार नारेबाजी हुई "जय श्री राम" के नारे से पूरा मोहराबादी मैदान गूंज उठा. रावण दहन से पहले लगभग आधे घंटे शानदार आतिशबाजी की गयी. हल्की बारिश के कारण दूर- दूर से रावण दहन देखने आये लोग थोड़े चिंतित थे कि कहीं रावण दहन का मजा किरकिरा ना हो जाए लेकिन मौसम ने भी इस जश्न को जैसे सहमति दे रखी थी. हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम साफ हो गया.

प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम भी इस मौके पर सीधी तस्वीरें यानि फेसबुक लाइव के लिए वहां पहुंची थी. तकनीकी समस्या के कारण हम आपतक वहां से सीधी तस्वीरें नहीं पहुंचा सके, हम वहां का जश्न, नारों की गूंज, पटाखे का अद्भुत दृश्य और रावणदहण की शानदार तस्वीरें आपके लिए लेकर आये हैं.

क्या कहा लोगों ने
हमने वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत कि कई लोग दूर गांव से, तो कई रांची के अलग- अलग इलाकों से आये थे. एक परिवार रांची से था हमसे बातचीत में उन्होंने कहा, अच्छाई की जीत का जश्न तो हम मना रहे हैं लेकिन समाज में कई लोग ऐसे हैं जो बुरे हैं. हर बार मां दुर्गा, श्री राम अवतार नहीं लेंगे.
उन बुराईयों को खत्म करना होगा. ये मौका है जब हमें भी अपने अंदर झांकना चाहिए. एक परिवार बिहार से आया था. प्रभात खबर की टीम ने उनसे भी बातचीत थी. उन्होंने कहा, मुझे यहां मजा आया. मैं पहली बार रांची में रावण दहन का आनंद ले रही हूं. इन दोनों परिवार वालों ने कहा, हम आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और सभ्यता का महत्व समझना चाहता हैं. यही बचपन की यादें हैं जो हमारे पास है. हमारे मां- पापा भी हमें बचपन में लेकर आते थे. अब हम अपने बच्चों को लेकर आ रहे हैं
कौन होते हैं इस आतिशबाजी के पीछे
मुंबई की एक पूरी टीम जिसमें 15 लोग शामिल हैं रांची के मोहराबादी मैदान में हुई शानदार आतिशबाजी के पीछे यही टीम हैं. हमने एक सदस्य से बात की. उसने बताया कि कैसे इस काम के लिए वह कई राज्यों में घूम चुका है. पहली बार रांची आया है. उसने आतिशबाजी के खतरे का भी जिक्र किया. देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें