15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5जी टेक्नोलॉजी पर समझौते के लिए भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रही है एरिक्सन, 10000 mbps होगी स्पीड

नयी दिल्ली: स्वीडन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन नेशुक्रवारको कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर उसकी भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस बारे में किसी सहमति पत्र पर छह महीने में हस्ताक्षर किये जा सकते हैं. एरिक्सन इंडिया के कंट्री मैनेजर नितिन बंसल […]

नयी दिल्ली: स्वीडन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन नेशुक्रवारको कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर उसकी भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस बारे में किसी सहमति पत्र पर छह महीने में हस्ताक्षर किये जा सकते हैं.

एरिक्सन इंडिया के कंट्री मैनेजर नितिन बंसल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कुछ भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ हमारी बातचीत चल रही है. हमें इस बारे में छह महीने में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है.’

उन्होंने कहा कि भारत में बीते 12-18 महीने में डेटा की खपत मेंभारी बढ़ोतरी हुई है और यह क्रम आगे भी बने रहने की उम्मीद है. भारत सरकार ने भी 2020 तक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए उच्चस्तरीय समूह गठित किया है. इस 5जी प्रौद्योगिकी से शहरी इलाकों में लगभग 10,000 एमबीपीएस तथा ग्रामीण इलाकों में 1000 एमबीपीएस की स्पीडवाली ब्राडबैंड सेवा दी जा सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें