जब पार्किंग वसूलने वालों से पूछा गया कि निगम के आदेश के बावजूद वे पार्किंग क्यों शुल्क वसूल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पार्किंग शुल्क नहीं वसूलने का कोई आदेश उन्हें निगम से नहीं मिला है. जब निगम से हमें इस संबंध में हमें पत्र मिलेगा, हम पार्किंग शुल्क वसूलना बंद कर देंगे. हालांकि, इस दौरान वाहनों काे जब्त नहीं किया गया.
Advertisement
दुर्गोत्सव के दौरान फ्री पार्किंग की थी योजना, नहीं हुआ पालन मेन रोड में वसूला गया पार्किंग शुल्क
रांची: रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया था कि राजधानी में दुर्गाेत्सव के दौरान मेला घूमने वालों से मेन रोड में पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जायेगा. सप्तमी से लेकर दशमी तक पार्किंग को फ्री किये जाने की बात कही गयी थी. हालांकि, गुरुवार को अष्टमी के दिन मेन रोड में ठेकेदार […]
रांची: रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया था कि राजधानी में दुर्गाेत्सव के दौरान मेला घूमने वालों से मेन रोड में पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जायेगा. सप्तमी से लेकर दशमी तक पार्किंग को फ्री किये जाने की बात कही गयी थी. हालांकि, गुरुवार को अष्टमी के दिन मेन रोड में ठेकेदार जी-नोस्टिक सोल्यूशन के कर्मचारियों ने खुलेआम वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली की गयी.
जब पार्किंग वसूलने वालों से पूछा गया कि निगम के आदेश के बावजूद वे पार्किंग क्यों शुल्क वसूल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पार्किंग शुल्क नहीं वसूलने का कोई आदेश उन्हें निगम से नहीं मिला है. जब निगम से हमें इस संबंध में हमें पत्र मिलेगा, हम पार्किंग शुल्क वसूलना बंद कर देंगे. हालांकि, इस दौरान वाहनों काे जब्त नहीं किया गया.
बोर्ड बैठक में पांच दिनों तक पार्किंग मुफ्त करने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन निगम पर अधिकारी हावी हो गये हैं. ये किसी की सुनते नहीं हैं. शहर के लोगों की परेशानियों से इनको कोई मतलब भी नहीं है. इसलिए ये स्थिति उत्पन्न हुई है. अब इसमें हम कर भी क्या सकते हैं?
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement