किसिंदा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 27 सिंतबर को नक्सलियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई के दौरान संबलपुर डिविजन के कुख्यात नक्सली कुनू उर्फ अजय देहुरी, बादल उर्फ शंकर माझी तथा अनमोल उर्फ लालचंद सोरेन उर्फ सुशांत अपने साथियों के साथ पुलिस को चकमा देकर जंगल का सहारा लेते हुए भागने में सफल रहे. तीनों नक्सलियों पर संबलपुर के तीन थानों में एक दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं.
इस दौरान नक्सली दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. कुछ ही देर में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किये. एसडीपीओ आरके मल्लिक ने कहा कि दस्ते में शामिल तीन नक्सलियों की पहचान की गयी है और उनके खिलाफ किसिंदा थाना प्रभारी बसंत कुमार दलाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ इससे पहले किसिंदा थाने में आठ, चारमाल थाने में एक व जामकिरा थाने में चार मामले लंबित हैं.