लखीसराय : 156 फुट ऊंचाई वाले संगमरी मंदिर बड़हिया में विराजमान मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में महाकाली माता, महालक्ष्मी माता, महा सरस्वती माता के पिंडियों के दर्शन के लिए कालरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मंदिर की स्थापना पाल वंश के समय माता के भक्त श्रीधर ओझा जी माता के आशीर्वाद से गंगा की मिट्टी से चार पिंडियों की स्थापना की और उसमें प्राण प्रतिष्ठा दिया, जिसमें मां बाला त्रिपुर सुंदरी, महाकाली, महालक्ष्मी, महा सरस्वती के पिंडियां स्थापित की.
इस स्थापित करने के बाद माता के आशीर्वाद से वहीं पर भक्त श्रीधर ओझा जल समाधि ले ली. उनके अनुयायी में बालू की मिट्टी से पिंडी की स्थापना कर माता के कोने में स्थापित कर दिया. कश्मीर के मां वैष्णों देवी के मंदिर एवं बड़हिया के मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर की स्थापना भक्त श्रीधर ओझा द्वारा ही किया गया है जो शोध का विषय है.