भागलपुर : शुक्रवार और शनिवार नवमी और दसवीं पूजा के दिन भीड़ वाले इलाकों में वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी मुख्य मार्ग में कार से लेकर बाइक पर भी रोक लगा दी गयी है. सैंडिस, कचहरी चौक, भीखनपुर, महात्मा गांधी पथ, शहीद भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक आदि जगहों पर पुलिस बल और बैरियर लगाया गया है.
वहीं गुरुवार को इन जगहों में जाने के लिए सिर्फ मोटरसाइकिल का प्रवेश कराया गया था. चार चक्का वाहनों का आवागमन बंद होने से लोगों को कुछ राहत मिली. कोतवाली से लेकर घंटाघर चौक के बीच अपेक्षाकृत कम जाम लगा. इस कार्य में एनसीसी कैडेड कोर के छात्रों को भी लगाया गया था. गुरुवार को पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ सहित कई पदाधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया. ट्रैफिक पुलिस के रजनीश सहित कई जवानों की तैनाती की गयी थी. पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.