13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात व्यवस्था: देर रात सिटी एसपी व डीएसपी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लिया जायजा, 34 पोस्ट पर तैनात किये गये 103 जवान

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर में कुल 34 पोस्ट बनाये हैं. इन पोस्टों पर 97 होमगार्ड के जवान, तीन चौकीदार व तीन जिला पुलिस बल को शिफ्ट के अनुसार तैनात किया गया है. व्यस्त रहनेवाले 19 पोस्टों पर दो […]

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर में कुल 34 पोस्ट बनाये हैं. इन पोस्टों पर 97 होमगार्ड के जवान, तीन चौकीदार व तीन जिला पुलिस बल को शिफ्ट के अनुसार तैनात किया गया है. व्यस्त रहनेवाले 19 पोस्टों पर दो शिफ्ट में रात के एक बजे तक जवानों की ड‍्यूटी लगायी गयी है.

वहीं 15 पोस्ट पर एक ही शिफ्ट में रात 11 बजे तक पुलिस बल मौजूद रहेगी. दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था के लिए पूरे जिले के विभिन्न चौक-चौराहों व पूजा-पंडालों के आसपास कुल 2105 जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही दंडाधिकारी के साथ 493 पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. देर रात सिटी एसपी यूएन वर्मा व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने सरैयागंज सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया.

इन पोस्ट पर एक ही शिफ्ट में तैनाती : शहर के कम भीड़-भाड़वाले पोस्टों पर एक ही शिफ्ट में सुबह नौ बजे से रात के 11 बजे तक जवानों की तैनात रहेंगे. कंपनीबाग, इमलीचट्टी, गोबरसही, रामदयालु, पावर हाउस चौक, कलमबाग चौक, गोला बांध रोड, भगवानपुर, बीबीगंज, आरडीएस कॉलेज, छाता बाजार, संतोषी माई मंदिर ओवरब्रिज के पास दो-दो गृह रक्षक की तैनाती रहेगी. जूरन छपरा में एक पुलिस अधिकारी, एक-एक जिला पुलिस व गृहरक्षक, जीरो माइल में तीन गृहरक्षक,सरकारी बस स्टैंड में एक गृहरक्षक तैनात है.

इन पोस्टों पर दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे जवान

टावर चौक-दोनों शिफ्ट में 3-3 गृहरक्षक

सिकंदरपुर मोड़-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

करबला चौक-पहली शिफट में 1 जिला पुलिस बल,1 चौकीदार. दूसरी शिफ्ट में 2 गृहरक्षक

महेश बाबू चौक-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

ब्रह्मपुरा चौक-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

माड़ीपुर चौक-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

अघाेरिया बाजार चौक-पहली शिफ्ट में 1 पुलिस पदाधिकारी,एक जिला पुलिस बल,दो गृहरक्षक व एक चौकीदार,दूसरी शिफ्ट में तीन गृहरक्षक

हरिसभा चाैक- दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

बड़ी कल्याणी-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

मोतीझील (श्रीलेदर के पास)-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

नवयुवक समिति ट्रस्ट-दोनों शिफ्ट में 1-1 गृहरक्षक

पंकज मार्केट-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

धर्मशाला चौक-दोनों शिफ्ट में 1-1 गृहरक्षक

अखाड़ाघाट चौक-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

एलाइट मोड़-दोनों शिफ्ट में 1-1 गृहरक्षक

सदर अस्पताल मोड़-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

कंपनीबाग मस्जिद चौक-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

छोटी कल्याणी-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

डीएम आवास मोड़-दोनों शिफ्ट में 2-2 गृहरक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें