दशहरा व मुहर्रम को लेकर दो अक्तूबर तक लागू रहेगी व्यवस्था
विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने उठाया कदम
नवादा : दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर नगर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था सुगम होगी. इसे बनाये रखने को लेकर दो अक्तूबर तक चार पहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर स्थायी तौर पर रोक लगा दी गयी है.
पूर्वाह्न आठ बजे से रात्रि 12 बजे तक यह लागू रहेगा. आइटीआई की ओर से शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास रोक दिया जायेगा़ कादिरगंज की ओर से शहर में प्रवेश करनेवाले वाहनों को पकरीबरावां बस स्टैंड नंबर तीन के पास रोका जायेगा़
रजौली की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को मस्तानगंज में रोक दी जायेगी. सद्भावना चौक की ओर से शहर में प्रवेश करने गाड़ियों को संत जोसफ स्कूल के निकट रोक दी जायेगी. नारदीगंज रोड मोड़ से शहर की ओर प्रवेश करनेवाले वाहनों को गोंदापुर चौक और अंसार नगर की तरफ से आनेवाले वाहनों को मिरदाहा टोली मस्जिद के पास रोक दिया जायेगा. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
सुबह नौ से रात नौ बजे तक प्रवेश पर रोक
इसके अतिरिक्त कुछ रास्तों को स्थायी रूप से वन-वे किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार के वाहन, साइकिल, मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रवेश पर रोक रहेगा.
ऑफिसर कॉलोनी से विजय बाजार तरफ जाने वाली सड़क पर प्रवेश वर्जित रहेगा. इस मार्ग पर प्रजातंत्र द्वार से विजय बाजार में प्रवेश वर्जित नहीं रहेगा. जिला जनसंपर्क कार्यालय के बगल की गली साहेब कोठी रोड से कचहरी रोड में इस मार्ग में कचहरी रोड की तरफ से मेन रोड (मुख्य सड़क) में मिलने वाले रोड में प्रवेश वर्जित नहीं रहेगा.
प्रसाद बिगहा से हरिश्चंद्र स्टेडियम पुराने जेल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग में हरिश्चंद्र स्टेडियम मोड़ इमली पेड़ चौक की तरफ से प्रसाद बिगहा मुख्य सड़क को मिलानेवाली सड़क में प्रवेश वर्जित नहीं रहेगा. इंदिरा चौक से पोस्टमार्टम रोड के तरफ जानेवाले मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा.
खुरी नदी पर निर्मित पुल से कलाली मोड़ तक वाहन आ सकेंगे. तत्पश्चात सभी तिपहिया व चार पहिया वाहन वाया मुस्लिम रोड होकर लाल चौक जायेंगे. लाल चौक से मुस्लिम रोड के सभी प्रकार की तिपहिया व चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.