पर्व . पूजा को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात
Advertisement
संवेदनशील स्थानों पर होगी पैनी नजर
पर्व . पूजा को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात पाकुड़ : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी पाकुड़ की ओर से संयुक्त आदेश जारी से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. ज्ञापांक संख्या 620 दिनांक 24 सितंबर को जारी आदेश में 30 तक जिले में मुख्य पर्व […]
पाकुड़ : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी पाकुड़ की ओर से संयुक्त आदेश जारी से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. ज्ञापांक संख्या 620 दिनांक 24 सितंबर को जारी आदेश में 30 तक जिले में मुख्य पर्व दशहरा मनाया जायेगा. वहीं 30 सितंबर को मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
वहीं मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम का त्योहार एक अक्तूबर को मनाया जायेगा. दुर्गा पूजा कमेटी ओर से मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को चेक लिस्ट के अनुसार कार्य करने का निर्देश भी जारी किया गया है.
कौन कहां हैं प्रतिनियुक्त : पाकुड़ नगर थाना में बीडीओ रोशन कुमार साह व पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, पाकुड़ नगर गश्ती पूर्वी भाग में जिला योजना पदाधिकारी रामानुज सिंह व एसआइ महफूज आलम, पाकड़ नगर गश्ती पश्चिमी भाग में सीओ प्रशांत लायक व एसआइ राजेंद्र कुमार मिश्रा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पुस्तकालय में कनीय अभियंता रमेश चंद्र सिंह, एसआइ संतोष कुमार व महिला सअनि नयन कुमारी, कालिकापुर में कनीय अभियंता सुलियस हांसदा,
एसआइ विमल कुमार सिंह व मसअनि शर्मिला हांसदा के अलावे हाटपाड़ा, ताजिया चौक, रेलवे कॉलोनी, तलबाडांगा, हिंदू मिलन मंदिर गांधी चौक, तांतीपाड़ा, मिशन गेट के पास सुभाष चौक, बागतीपाड़ा, बैंक कॉलोनी, शहरकोल, सदर प्रखंड के चांदपुर, चांदपुर मध्य टोला, गगनपहाड़ी, झिकरहट्टी, संग्रामपुर, गुलहाहा, गंधाईपुर, लखनपुर ईशाकपुर सहित अन्य के अलावे हिरणपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं पाकुड़ नगर थाना में नियंत्रण कक्ष में भी बनाया गया है. जिसमें दंडाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर, डीटीओ रामकुमार मंडल, डीएसओ दिलीप कुमार तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, राजीव रंजन, सुनीता किस्कू व पुलिस पदाधिकारी के रूप में मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक इंदूशेखर झा, सअनि सुभाष चंद्र वासन, एएसआइ आनंद भूषण सिंह, सअनि लल्लू राम, सअनि चितरंजन कुमार, सअनि मो इस्लाम, एएसआइ सियाशरण पासवान की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement