शिवहर : नाव दुर्घटना में लापता लोगों की खोज रात के कारण एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को बंद कर दिया. हलांकि टीम दिन भर खोज करती रही. किंतु लापता लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है. बताते चलें कि डीएम को नाव पलटने की ज्योंहि सूचना मिली. सीतामढ़ी से एसडीआरएफ की टीम को तुरंत बुला लिया गया.
जो खैरापहाड़ी पहुंचते ही खोज शुरू कर दी. डीएम राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह छह बजे से एसडीआरएफ की टीम पुन: खोज में जुट जायेगी. कहा कि इसकी भी जांच की जायेगी कि लापता लोग डूबे या नहीं.