20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत सीमेंट व्यवसायी का पुत्र बेहोशी की हालत में मिला

मिली सफलता. 24 को श्रीकृष्ण नगर से लौटने के क्रम में युवक का हुआ था अपहरण मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर के सीमेंट व्यवसायी अरविंद ठाकुर के अपह्त पुत्र पवन ठाकुर को शहर के हवाई अड्डा चौक से बुधवार की सुबह बेहोशी की हालत में पुलिस ने बरामद किया. बरामदगी के बाद सदर अस्पताल […]

मिली सफलता. 24 को श्रीकृष्ण नगर से लौटने के क्रम में युवक का हुआ था अपहरण

मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर के सीमेंट व्यवसायी अरविंद ठाकुर के अपह्त पुत्र पवन ठाकुर को शहर के हवाई अड्डा चौक से बुधवार की सुबह बेहोशी की हालत में पुलिस ने बरामद किया. बरामदगी के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी चिकित्सा की जा रही थी. मामले में फिरौती के बात से परिजन और पुलिस दोनों इंकार कर रही है लेकिन धमकी भरा मैसेज पवन के मोबाइल से आया था उसके बाद से पवन के मोबाइल का स्वीच ऑफ हो गया. अपह्त पवन का अंतिम टावर लोकेशन मुफसिल थाना के पटपरिया गांव का मिला था, जिसके अपहरण में करीबी लोगों के होने का शक है.
इस घटना का जड़ जेल से भी जुड़ा बताया जाता है, जहां से अपहरण का ताना बुना गया था. पवन की बाइक अब तक नहीं मिली है, जिससे वह तीन रोज पूर्व मां को लेकर रघुनाथपुर से श्रीकृष्ण नगर ननिहाल पहुंचा था. बेहोशी की हालत में पवन की बरामदगी के बाद सदर अस्पताल में भीड़ लगी रही, लेकिन होश में न आने के कारण पुलिस या परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रही थी. शाम करीब चार बजे पवन को होश आया तो पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी. लेकिन घटना के कारणों या फिरौती का पता नहीं लग सका है.
पवन के अपहरण मामले में पुलिस का कहना है कि वह किसी शेयर कंपनी में काम करता था, जिसमें पैसा इनवेस्ट करने के लिए अपहरण का नाटक किया था और उसे 10 लाख रुपये की जरूरत थी. इधर पवन के पिता अरविंद ठाकुर ने बताया कि अगर अपहरण नहीं हुआ था तो मेरे लड़के का दो मोबाइल, ग्लैमर बाइक व सोने की सिकड़ी कहां चली गयी.
होश आने पर पवन ने बताया कि श्रीकृष्ण नगर से लौटने के क्रम में रघुनाथपुर पुल के पास स्कॉर्पियों से उठा शहर में ही कहीं बेहोश कर रखा था. इस सवालों के बीच अपहरण व बरामदगी सुर्खियों में है. पवन का रेलवे परीक्षा में चयन हो चुका है. घटना 24 सितंबर की है, जिसमें 20 लाख फिरौती की बात सुर्खियों में है.
पवन के अपहरण से पुलिस कर रही है इंकार
होश में आने के बाद पुलिस कब्जे में लेकर हो रही है पूछताछ
पुलिस संपूर्ण मामले की कर रही जांच
पवन बीटेक साइन शेयर में पहले से पैसा इनवेस्ट करता था. इनके पिताजी ने भी कई बार पैसे दिये थे. इसे 10 लाख रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए पवन द्वारा अपहरण का नाटक किया गया था. पुलिस संपूर्ण मामले की जांच कर रही है.
उपेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें