जिले में अब तक 50 लोगों की जा चुकी हैं जान
आरा : भोजपुर जिले में इन दिनों सांपों का कहर जारी हो गया है. बरसात से लेकर अब तक सर्पदंश से 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि सदर अस्पताल में इसको लेकर दवा की उपलब्धता कर दी गयी है. बुधवार को सर्पदंश से एक महिला व बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव निवासी बबन सिंह की पत्नी इंदू देवी की मौत सर्पदंश से हो गयी. वहीं दूसरी ओर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के वामपाली गांव में बदरी भगत का पुत्र दीपु 12 साल की मौत सर्पदंश से हो गयी.
घटना के बाद दोनों के घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि महिला इंदू देवी घर में सोयी हुई थी, तभी विषैले सर्प ने डस लिया. घर के लोग झाड़-फूक के चक्कर में देर कर दिये, जिसके कारण महिला की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर बच्चा दीपू सुबह में शौच करने जा रहा था, तभी विषैले सांप ने डस लिया. अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. आनन- फानन में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोने- चीखने लगे. शव को बिना पोस्टमार्टम कराये लेकर चले गये.