सीतामढ़ी : मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूर्जा-अर्चना के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने बाजार में जमकर खरीदारी भी की. पर्व को लेकर व्यवसायियों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं. ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखा जा रहा हैं. ग्राहकों के लिए उपहार, डिस्काउंट व फाइनेंस की सुविधा रखी गयी हैं. इस क्रम में अट्रैक्शन शू-शो-रूम व गंगा बैटरी में ग्राहकों के लिए महाऑफर हैं.
ऐसे में प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल में स्पांसर की भूमिका रहे प्रभात स्टील, अमृतवाणी, एैट्रेक्शन व भारत साउंड सर्विस, गंगा बैटरी, बिरयानी महल, पूजा बैटरी व राज टच एंड राज कलेक्शन एंड बचपन टच ने ग्राहकों के लिए भारी छूट व उपहार समेत अन्य आकर्षक व्यवस्था की है. स्पांसर विक्रेताओं के ग्राहक को प्रभात खबर के लक्की ड्रा कूपन में भी भाग लेने का मौका मिल रहा हैं.
गंगा बैटरी में इन्भर्टर की खरीद पर 5 एलइडी बल्ब मुफ्त
शहर के मेहसौल रोड स्थित गंगा बैटरी के प्रोपराइटर नौशाद खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी त्योहारों एवं प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल के शुभ अवसर पर इनभर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट, सोलर लाइट, स्टेबलाइजर एवं एलइडी बल्ब के दामों में ग्राहकों को भारी छूट दिया जा रहा है. भारत की सबसे प्रसिद्ध सुन्कैम ब्रांड के इनभर्टर, व्युबलर बैटरी, यूपीएस सिस्टम, सोलर प्लेट एवं एलइडी बल्ब में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
वहीं ल्यूमिनस तेज के विभिन्न मॉडलों के इनभर्टर में भी त्योहारों में ग्राहकों के उत्साहित करने के लिए गंगा बैटरी के द्वारा सुन्कैम कंपनी के किसी भी इनभर्टर या बैटरी की खरीद पर 165 रुपये का दो एलइडी बल्ब या बैटरी इनभर्टर सेट की खरीद पर पांच एलइडी बल्ब उपहार स्वरूप दिया जा रहा है. अधिक बैकअप वाले सुन्कैम 150, 180 या 200 एम्पीयर की बैटरी इनभर्टर एवं एलइडी बल्ब से घर को रौशन कर बिजली बचाया जा सकता हैं. 25 वर्षों से ग्राहकों की सेवा कर गंगा बैटरी ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीयता बना चुका हैं.
गंगा बैटरी में सभी गाड़ियों ई-रिक्शा एवं बाइक व अधिक बैकअप के लिए ल्यूमिनस 220 एम्पीयर, ईस्टमैन 250 एम्पीयर, टूरू पावर 260 एम्पीयर बैटरी की रेंज 60 महीनें वारंटी के साथ माइक्रोटेक तथा लीभगार्ड स्टेबलाइजर, वाटर हीटर गीजर, टाटा पावर सुन्कैम, टेमितवा, ल्यूमिनस जैसे ब्रांडों के सोलर प्लेट की विशाल रेंज होलसेल रेट में सबसे कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
अट्रैक्शन शू-शोरूम में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ :शहर के मेन रोड स्थित अट्रैक्शन शू-शोरूम के प्रोपराइटर मो साकिर ने बताया उनके प्रतिष्ठान में रीबॉक, एडीडास, नाईक, कैम्पस समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों के स्पोर्ट्स शू के अलावा रेडचीफ, वुडलैंड व लिबर्टी जैसे ब्रांडेड कंपनी के लेदर शू एवं फैंसी लेडीज चप्पलों का विशाल संग्रह है.
सभी उम्र के लोगों के लिए सभी प्रकार के जूते-चप्पलों का अनोखा संगम है. ग्राहकों की सुविधा व उनकी विश्वसनीयता दुकान की प्रथम प्राथमिकता हैं. कम समय में ग्राहकों का विश्वास प्राप्त करने में प्रतिष्ठान को सफलता मिली हैं. ग्राहकों के साथ किसी तरह का बारगेनिंग नहीं किया जाता हैं. यही सब कारण है कि उनके प्रतिष्ठान में सालों भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती हैं, जो पर्व के समय अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाती हैं.