17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपराधिक घटनाओं से दहशत परेशानी. अपराधियों के लिए सेफ जोन बना सदर थाना क्षेत्र

जिले में इन दिनों हत्या, लूट, दुष्कर्म व तस्करी जैसी संगीन वारदात आम हो गयी है. वहीं अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बैंक परिसर हो या फिर समाहरणालय परिसर ऐसे शातिर चोर गिरोह यहां सक्रिय है कि पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते हैं. घरों में चोरी तो उसके […]

जिले में इन दिनों हत्या, लूट, दुष्कर्म व तस्करी जैसी संगीन वारदात आम हो गयी है. वहीं अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बैंक परिसर हो या फिर समाहरणालय परिसर ऐसे शातिर चोर गिरोह यहां सक्रिय है कि पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते हैं. घरों में चोरी तो उसके लिये बाएं हाथ का खेल है.

सुपौल : जिले के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं. हत्या से लेकर लूट और दुष्कर्म से लेकर चोरी ऐसी कोई आपराधिक घटनाएं नहीं हैं, जो थाना क्षेत्र में दस्तक न दी हो. जाहिर है इन आपराधिक घटनाओं को लेकर एक तरफ जहां आम लोगों में खौफ हैं, वहीं अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि शुरू से ही यह क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा है. यहां आपराधिक घटनाओं की संख्या अन्य जिलों के वनिस्पत कम रही है. न जाने किस मनहूस की नजर इस इलाके को लग गयी है कि अापराधिक घटनाएं घटने का नाम ही नहीं ले रही.
दिन-दहाड़े हत्या, लूट, दुष्कर्म व तस्करी जैसी संगीन वारदात आम हो गयी है. दिन-दहाड़े बैंक परिसर हो या फिर समाहरणालय परिसर हो ऐसे शातिर चोर गिरोह यहां सक्रिय है कि पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले जाते हैं. घरों में चोरी तो उसके लिये बाएं हाथ का खेल है. भले ही लोग रतजगा कर घर में रात बिताने को मजबूर हैं. वहीं हवस के दरिंदों ने कई मासूमों को अब तब अपने हवस का शिकार बनाया. दूसरी तरफ शराबबंदी के बाद भी शराब के गोरखधंधे में कमी आने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे तमाम आपराधिक घटनाएं इन दिनों सदर थाना क्षेत्र में अपना पैठ बना लिया है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे महज खानापूरी किये जाने का कार्य कर रही है.
सितंबर माह में अपराधी रहे सक्रिय
वैसे तो सदर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की भरमार है, लेकिन सिर्फ सितंबर माह की कुछ घटनाओं पर गौर करें तो गत सोमवार को पेट्रोल पंप के एक कर्मी से सशस्त्र बाइक सवार अपराधियों ने 1.80 लाख हजार रुपये लूट लिये. इतना ही नहीं हथियार के बट से कर्मी को घायल भी कर दिया. मंगलवार को एक निजी क्लिनिक में हैवान पति ने पत्नी की गला काटने का प्रयास किया. जब वह उसमें असफल हुआ तो दो मंजिले से पत्नी को लेकर नीचे कूदने का प्रयास किया.
इस घटना में पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गयी. वहीं लोगों ने आरोपित पति को पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के चौघारा गांव में 24 सितंबर को 12 वर्षीय बालिका को उसके घर से जबरन उठा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और दरिंदों ने उसे बेहोशी के हालत में छोड़ भाग गये. हालांकि इस मामले में पीड़िता के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया. करीब एक सप्ताह पहले एक ट्यूशन में गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित करते हुए अपनी शिष्या को शादी का झांसा देकर यौन-शोषण किया. छात्रा जब पेट से हो गयी तो उसका जिला मुख्यालय के एक निजी क्लिनिक में गर्भपात करा दिया गया. एक सप्ताह पूर्व दिन-दहाड़े बाइक पर सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने कर्णपुर-मल्हनी के बीच सहरसा के हकपारा निवासी गांगो साह को गोली मार कर घायल कर दिया.
हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी व अवैध कारोबार का अड्डा बना सदर थाना क्षेत्र
अपराधियों के हौसले प्रतिदिन हो रहे हैं बुलंद
घटनाओं को रोकने में विफल हो रहा पुलिस प्रशासन
आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी हाल में आपराधिक घटनाएं न हो. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.
राजेश्वर सिंह, सदर थानाध्यक्ष, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें