14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यामां में हिंदुओं ने सुनायी खौफ की दास्तान

कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) : पश्चिमी म्यामां के हिंदू आबादी वाले गांव में रीका धर ने अपने पति, दो भाइयों और कई पडोसियों को नृशंसतापूर्वक मौत के घाट उतारे जाते और बाकी खौफजदा कुछ लोगों को हाथ पीछे बांधकर पहाडियों में ले जाते हुए देखा. अपने दो बच्चों के साथ भागकर बांग्लादेश के भीतर हिंदू शिविर […]

कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) : पश्चिमी म्यामां के हिंदू आबादी वाले गांव में रीका धर ने अपने पति, दो भाइयों और कई पडोसियों को नृशंसतापूर्वक मौत के घाट उतारे जाते और बाकी खौफजदा कुछ लोगों को हाथ पीछे बांधकर पहाडियों में ले जाते हुए देखा.

अपने दो बच्चों के साथ भागकर बांग्लादेश के भीतर हिंदू शिविर में पनाह लिए हुए 25 वर्षीया धर ने कहा, कत्ल करने के बाद, उन्होंने बड़े-बड़े तीन गड्ढे खोदे और उनसबको उसमें फेंक दिया. उनके हाथ उस समय भी पीछे की ओर बंधे हुए थे और आंखों पर पट्टी बांध दी गयी थी.

रोहिंग्या मुसलमान पर बिना नाम लिये बोले मोदी, किसी देश की नागरिकता नहीं रखने वाला यह कौन-सा समुदाय है?

चश्मदीदों ने एजेंसी को बताया कि उत्तरी राखाइन प्रांत के खा मुंग सेक में हिंदुओं के छोटे से गांव में खूनखराबा हुआ जहां म्यामां प्रशासन ने रविवार से कब्रगाहों से 45 शवों को खोदकर निकाला है. सेना का कहना है कि शवों की बरामदगी 25 अगस्त को रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा ढाए गए कहर को बयां करता है. उस दिन आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों पर छापा मारा और सांप्रदायिक रक्तपात को अंजाम दिया.

रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से वापस म्यांमार भेजना मोदी सरकार के लिए कितना मुश्किल है?

रोहिंग्या कैंपों के पास कॉक्स बाजार में हिंदुओं की छोटी सी बस्ती में 15 वर्षीया प्रोमिला शील ने कहा, पहाडियों में ले जाने के बाद उन्होंने हर किसी को मौत के घाट उतार दिया. मैंने अपनी आंखों के सामने यह सब देखा.

रोहिंग्या मुसलमान पर आखिर क्या चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंग सान सू की?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें