12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर बेजा तरीके से VIRAL हो रहा है बच्चे द्वारा सिगरेट के छल्ले उड़ाता हुआ यह VIDEO

नयी दिल्ली : एक जमाना था, जब मुंबइया हिंदी फिल्मों में सिगरेट का छल्ला उड़ाने वाले या फिर स्टाइल में पिस्तौल से गोली चलाकर सिगरेट जलाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता रजनीकांत काफी प्रसिद्ध थे. उस जमाने में धुम्रपान करने वाले कई लोग उनके सिगरेट का छल्ला उड़ाने वाले स्टाइल की नकल भी करते नजर आते […]

नयी दिल्ली : एक जमाना था, जब मुंबइया हिंदी फिल्मों में सिगरेट का छल्ला उड़ाने वाले या फिर स्टाइल में पिस्तौल से गोली चलाकर सिगरेट जलाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता रजनीकांत काफी प्रसिद्ध थे. उस जमाने में धुम्रपान करने वाले कई लोग उनके सिगरेट का छल्ला उड़ाने वाले स्टाइल की नकल भी करते नजर आते थे. तब उस जमाने में आम तौर पर प्रौढ़ व्यक्ति ही उनके स्टाइल की नकल करता था.

इसे भी पढ़ें : भारत में धूम्रपान करने वाले पुरुषों की संख्या 36 फीसदी बढी

आज जमाना बदल गया है. नयी अत्याधुनिक तकनीक और मोबाइल क्रांति ने दो-तीन साल के शिशुओं को बुद्धिमान बना दिया है. खासकर सेल्फी और वायरल वीडियो के जमाने में दिखावा लोगों का शगल बन गया है. कई बार दिखावे के लिए भी लोग बच्चों से ऐसे-ऐसे काम करा लेते हैं, जो हमारे समाज के लिए एक कुरीति बन जाती है. कोई इक्का-दुक्का मामला ही ऐसा होता है, जो लोगों या फिर बच्चों के लिए नजीर बन जाता है.

सबसे बड़ी बात यह है कि आज बढ़ती तकनीक और मोबाइल क्रांति के जमाने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों में शांति कायम करने और जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कम और कुरीतियों और अफवाहों को फैलाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. कई बार सोशल मीडिया पर खुद की वाहवाही लूटने के लिए कायदे-कानूनों को धता बताते हुए कुछ अजीबो-गरीब टाइप के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=d7KhD5oRtW0

इन दिनों सोशल मीडिया और खासकर अंदरखाते लोगों के पास तेजी से अफवाह या फिर सूचना पहुंचाने वाला व्हाट्सएप पर एक ऐसे बालक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दो-तीन साल का बालक बड़े आराम से सिगरेट का कश लेता है और फिर उसका छल्ला उड़ाने की कोशिश करता है. वह सिगरेट का कश ऐसे लगाता दिख रहा है, जैसे कोई धुम्रपान का आदी आदमी कश लगाकर धुंए का छल्ला बनाकर हवा में उड़ाता है.

बच्चे का सिगरेट का छल्ला उड़ाने वाला वीडियो इस समय व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा है. इसके पहले इसी महीने की 16 तारीख को यूट्यूब पर हिंदुगुरु गोयल ने पोस्ट किया है. यूट्यूब पर उन्होंने सरकार के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए Kya yahi hai ache din. 3 year old children cigarette smoking and spoil his life in front of parents लिखा है.

हालांकि, भारतीय सिनेमा और टेलीविजन चैनलों के अलावा प्रचार के अन्य माध्यमों से सरकार धुम्रपान के निषेध और उससे होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों तक पहुंचाती रहती है. यहां तक कि सरकार ने देश में सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर रोक भी लगा रखी है, लेकिन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो साफ तौर पर सरकार की मुहिम को धता बताता हुआ दिखाई दे रहा है.

दुखद बात यह भी है कि इस वीडियो को शूट करने वाले ने बैकग्राउंड में एक गीत ‘देने वाले रोज देते, जो दारू नहीं पीते…’ गाने का प्ले भी किया है. इस वीडियो में बच्चा बड़े ही शरारती अंदाज में सिगरेट पीता है और शूट करने वाले व्यक्ति ने उसे सिगरेट थमाकर बैकग्राउंड में इस गाने को चलाया है.

नोट : यह वीडियो महज मनोरंजन के लिए है. इसके माध्यम से हम किसी प्रकार के नशे को बढ़ावा नहीं देना चाहते. नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें