Advertisement
नयी तकनीक लागू करने को ईंट भट्ठावालों ने मांगा समय
कहा-क्लिनर तकनीक से भट्ठा बनाने के लिए बिहार में नहीं हैं मिस्त्री ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित त्रिदेव ईंट भट्ठा पर मंगलवार को भट्ठेदारों की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता उमेश मेहता और संचालन श्याम सुंदर मेहता ने की. इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के दर्जनों ईंट भट्ठेदार उपस्थित थे. ईंट भट्ठेदारों […]
कहा-क्लिनर तकनीक से भट्ठा बनाने के लिए बिहार में नहीं हैं मिस्त्री
ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित त्रिदेव ईंट भट्ठा पर मंगलवार को भट्ठेदारों की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता उमेश मेहता और संचालन श्याम सुंदर मेहता ने की. इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के दर्जनों ईंट भट्ठेदार उपस्थित थे.
ईंट भट्ठेदारों ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार द्वारा निर्देश दिया गया था कि क्लिनर टेक्नोलॉजी द्वारा ईंट भट्ठा का निर्माण कराया जाये. ईंट भट्ठेदारों ने कहा कि नये सिरे से ईंट भट्ठा निर्माण करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि इसके लिए मिस्त्री बिहार में उपलब्ध नहीं हैं. अन्य राज्यों से लाने में परेशानी हो रही है.
ईंट भट्ठा संचालकों ने कहा कि एक-एक भट्ठा से मिस्त्री व मजदूरों को अग्रिम के रूप में लगभग 10-10 लाख रुपया एडवांस के रूप में दे दिया गया है, जिसके कारण हम भट्ठा संचालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी.
सरकार व जिला पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि हम ईंट भट्ठा संचालकों को कम से कम नये सिरे से ईंट भट्ठा निर्माण कराने के लिए लगभग दो साल का समय मुहैया कराया जाये. इस मौके पर डाॅ महेश प्रसाद, रघुवंश मेहता, ओमप्रकाश, सत्येंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, विनोद मेहता, ललन सिंह, रामनरेश सिंह, रोशन कुमार, योगेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, प्रमोद मेहता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement