Advertisement
हर बूथ पर बीएलए बनाएं राजनीतिक दल : एसडीओ
दाउदनगर अनुमंडल : एसडीओ अनीस अख्तर ने अनुमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए उन्हें निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल हर बूथ पर अपना मतदान केंद्र […]
दाउदनगर अनुमंडल : एसडीओ अनीस अख्तर ने अनुमंडल के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए उन्हें निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनसे सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल हर बूथ पर अपना मतदान केंद्र अभिकर्ता (बीएलए) नियुक्त करें.
एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनका नाम जुड़वाने में सहयोग करें. नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधाएं हैं. निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन चार अक्तूबर को कर दिया जायेगा. चार अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक दावा व आपत्ति ली जायेगी. 11 व 18 अक्तूबर को ग्राम सभा, स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण संघ की बैठकों में फोटो मतदाता सूची के संबंधित भाग /प्रभाग का पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन किया जाना है.
14 अक्तूबर व 23 अक्तूबर को राजनैतिक दलों के मतदान केंद्रस्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावा एवं आपत्ति करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. 26 दिसंबर तक डाटाबेस का अद्यतीकरण, छायाचित्रों की मर्जींग , कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण का अनुपूरक सूची का मुद्रण तथा 10 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. एसडीओ ने राजनीतिक दलों को प्रतिनिधि से कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें.
इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, ओबरा प्रखंड लोजपा अध्यक्ष सुरेश पासवान, ओबरा प्रखंड भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा आिद प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement