बाद में कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल व महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने समझाया और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ़
इधर, शिव सेना महानगर के पदाधिकारी संदीप मुखर्जी ने बताया कि थाना में उसके पदाधिकारी हेमंत कुमार के साथ एक सिपाही ने मारपीट भी की़ थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवक बार-बार युवती से बात करना चाह रहे थे, जबकि महिला थाना में पुरुष के प्रवेश पर पाबंदी है. उन्हें मना किया गया लेकिन वे नहीं माने. इस कारण उन्हें बाहर किया गया, तो वे लोग मारपीट का आरोप लगा रहे है़ं रही बात युवती का पैसा चाेरी करने का, तो जिस समय पर्स चेक किया गया, उस समय उसने पर्स में रुपये होने की बात नहीं बतायी थी़ जब उसके समर्थन में लोग आ गये, तो वह पर्स से पैसे गायब होने का आरोप लगाने लगी़ बाद में युवती की मां थाने आयी, तो उसे उनके हवाले कर दिया गया.