20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 192 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

जहानाबाद : देसी-विदेशी शराब की बिक्री और सेवन करने वालों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. गुप्त सूचना पाकर शहर के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर रोड से पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 12 कार्टन में लदी अंग्रेजी शराब जब्त की. मौके […]

जहानाबाद : देसी-विदेशी शराब की बिक्री और सेवन करने वालों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. गुप्त सूचना पाकर शहर के राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर रोड से पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 12 कार्टन में लदी अंग्रेजी शराब जब्त की. मौके पर ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया कारोबारी अक्षय कुमार घोसी थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव का निवासी बताया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी बताया गया है कि शराब के धंधे में लिप्त कुछ अन्य लोग पुलिस को देख मौका पाकर फरार हो गये. जब्त की गयी शराब हरियाणा निर्मित है. छापेमारी अहले सुबह करीब 4:30 बजे की गयी. खबर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दशहरे के मौके पर बिक्री करने के लिए एक लग्जरी गाड़ी में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जहानाबाद लायी गयी है और उसे राजाबाजार के इलाके में गुप्त स्थान पर छिपाया जा रहा है. मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दक्षिणी दौलतपुर रोड में छापेमारी की. एक स्थान पर ऑल्टो कार खड़ी थी. वहां अक्षय कुमार नामक उक्त युवक मौजूद था.

गाड़ी को चेक किये जाने पर रॉयल स्टैग कंपनी की शराब 12 कार्टन में पैक मिली. शराब और कार को जब्त कर नगर थाना लाया गया. बताया गया है कि आठ कार्टन में 750 एमएल की 96 बोतल और चार कार्टन में 375 एमएल की 96 छोटी बोतल में शराब है. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने गया के इलाके से शराब लायी थी और दक्षिणी दौलतपुर में भंडारण करने के लिए कार से उतारने की कोशिश कर रहा था. इस धंधे में और किन-किन लोगों की संलिप्तता है इसकी तहकीकात की जा रही है. जल्द ही अन्य धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें