गुठनी : गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी में सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. यह दुर्घटना बाइक की चपेट में आने से हुई. बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जाता है. उसका इलाज मैरवा अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बाइक चालक को अपने संरक्षण में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया कुटी में दुर्गापूजा के अवसर पर सड़क किनारे प्रोजेक्टर चल रहा था.
बड़ी संख्या में लोग प्रोजेक्टर पर फिल्म देख रहे थे. इसी दौरान गुठनी की तरफ से आ रही तेज बाइक ने गुठनी के भठही मठिया गांव निवासी रमेश चंद्र भारती के पुत्र नंदन कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक को भी गंभीर चोटें आयीं. वह अपनी बाइक छोड़कर पीछे से आ रही बाइक पर लिफ्ट लेकर मैरवा पहुंचा व रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया
तथा बाइक को जब्त कर लिया. मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया रेफरल अस्पताल में इलाजरत बाइकचालक का इलाज पुलिस संरक्षण में चल रहा है. उसके सामान्य होते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. बाइक चालक सीवान नगर थाने का लक्ष्मीपुर का निवासी कैश अली है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.