17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार गये और कुछ खरीद भी न पाये

भागलपुर : बैंकों की छुट्टी में अभी देरी है. मगर, अभी से ही एटीएम कैशलेस हो गया है. दुर्गापूजा से लेकर गांधी जयंती तक जब चार दिनों की बैंकों में छुट्टी रहेगी, तो इस दौरान एटीएम की व्यवस्था क्या रहेगी, इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं. हालांकि, एसबीआइ ने स्पष्ट कर दिया है कि […]

भागलपुर : बैंकों की छुट्टी में अभी देरी है. मगर, अभी से ही एटीएम कैशलेस हो गया है. दुर्गापूजा से लेकर गांधी जयंती तक जब चार दिनों की बैंकों में छुट्टी रहेगी, तो इस दौरान एटीएम की व्यवस्था क्या रहेगी, इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं. हालांकि, एसबीआइ ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टी के दिनों में भी वेंडर को कैश उपलब्ध कराया जायेगा,

ताकि वह एटीएम को कैश से मेंटेन कर सके. बैंक को नकदी संकट नहीं है. इस कारण पूजा के दौरान जब कभी, जो काेई एटीएम खाली होगा, उसमें तुरंत कैश भरा जायेगा. लेकिन अन्य सरकारी व प्राइवेट बैंक ने अवकाश के दौरान एटीएम मेंटेन के लिए कोई खास रणनीति नहीं बनायी है. मंगलवार को शहर के ज्यादातर एटीएम खाली रहे और इसकी वजह से लोग भटकते रहे. पूजा की खरीदारी के लिए घर से बाजार पहुंचने लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी.

एटीएम में पैसा नहीं होने की समस्या विगत कई दिनों से है. जिले भर में 28 विभिन्न बैंकों की 236 शाखाएं हैं. एटीएम 262 है, जिसमें अंदरूनी शहर में 133 एटीएम है और इसके 90 फीसदी एटीएम से पैसा नहीं मिल रहा है. त्योहार के समय में बड़ी संख्या में खरीदार तो बाजार पहुंचे लेकिन कैश नहीं रहने से परेशान होते रहे.

कुछ बंद, कुछ के बाहर लिखा-आउट ऑफ कैश
कचहरी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में 100 व 500 के नोट नहीं थे. दोपहर के बाद 2000 का नोट भी खत्म हो गया. इससे थोड़ी दूर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश नहीं था. भीखनपुर चौक पर एसबीआइ के एटीएम में ऑउट ऑफ कैश के चलते आधा शटर गिरा था. इसके ठीक आगे एक्सिस बैंक के एटीएम में भी कैश नहीं था. इसके नजदीक एचडीएफसी के एटीएम में केवल 2000 के नोट थे. इससे थोड़ी दूर एसबीआइ के एटीएम में 100 और 500 के नोट मिल रहे थे.
वहीं भोलानाथ पुल के पास एसबीआइ के दो में एक एटीएम पर मशीन खराब का बोर्ड टंगा था. इसके आगे इशाकचक एटीएम खुला था मगर, इसमें कैश नहीं था. बाजार क्षेत्र के एटीएम का भी हाल कुछ ठीक नहीं था. खलीफाबाग चौक पर आइडीबीआइ के एटीएम में 2000 के नोट थे, जिसके चलते काफी भीड़ थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें