22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्शनगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन से 96 बोतल विदेशी शराब बरामद

सहरसा : आदर्श नगर दिल्ली व सहरसा के बीच चलने वाली 04424 समर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से मंगलवार को 180 एमएल के 96 विदेशी शराब की बोतल जब्त की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव के नेतृत्व में इन दिनों त्योहारों को लेकर ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ पुलिस को यह सफलता […]

सहरसा : आदर्श नगर दिल्ली व सहरसा के बीच चलने वाली 04424 समर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से मंगलवार को 180 एमएल के 96 विदेशी शराब की बोतल जब्त की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव के नेतृत्व में इन दिनों त्योहारों को लेकर ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

आरपीएफ इस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि आदर्शनगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन जब सहरसा पहुंची तो आरपीएफ के एएसआइ शैलेंद्र कुमार सिंह, श्रीनिवास कुमार, चुनचुन पाठक के साथ सिपाही मिथिलेश मिन द्वारा ट्रेन के जेनरल बोगी नंबर 1734 के सीट के नीचे एक काले रंग का बैग को देखे जाने के बाद शक के आधार पर बैग की तलाशी ली गयी. तलाशी में विदेशी शराब से भरा बैग पाया गया. जिसके बाद उसे जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर जब्ती सूची तैयार कर उसे स्थानीय जीआरपी थाना को सुपुर्द करने की बात कही गयी. दुर्गापूजा को देखते हुए आरपीएफ द्वारा इन दिनों दिल्ली-अमृतसर व हावड़ा से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों की सघन तलाशी की जा रही है.

ताकि पर्व त्योहार का फायदा उठाकर शराब के कारोबारी या कोई भी नशाखुरानी का गिरोह का सदस्य मौके का फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान अभी निरंतर छठ पूजा तक जारी रहेगा. आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री यादव ने इस तरह की सूचना मिलने पर यात्रियों को भी रेल पुलिस व आरपीएफ पुलिस को सूचित कर सहयोग करने की अपील की. ताकि यात्री रेल में सुरक्षा पूर्वक यात्रा कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें