सहरसा : वार्ड नंबर 26 स्थित भारतीय नगर में सोमवार को हुए ट्रक दुर्घटना में बच्चे की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. बच्चे की मौत से उग्र स्थानीय लोगों ने सोमवार को एसआइ जितेंद्र पांडे के साथ धक्का-मुक्की की थी. जिसका वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने से वहां के लोग उत्तेजित हो समाहरणालय पहुंचे व घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी साजिश के तहत स्थानीय लोगों को फंसाने की बात कह रहे थे.
इस बाबत मृतक बच्चे की मां नसीमा खातून ने जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को आवेदन दे कहा कि स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया एवं थाना के दूरभाष पर इस घटना की जानकारी दी. जबकि मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक जितेंद्र पांडे ने लोगों द्वारा पकड़े गये ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर उनके मालिक से रुपये लेकर आने को कहा एवं ड्राइवर को छोड़ने की बात कही. जिससे समाज के लोग इसका विरोध करने लगे.
एसआइ श्री पांडे स्थानीय लोगों एवं महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर भागने एवं नहीं भागने पर गोली मार देने देने की बात करने लगे. उन्होंने कहा कि सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के पहुंचने पर लोगों ने ट्रक एवं उनके चालक को उनके कब्जे में दिया. जिसे वो थाना लेकर चले गये.