शंभुगंज/मुंगेर : तिलडीहा दुर्गा मंदिर का जायजा डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुमार ने मंगलवार को लिया. उन्होंने कहा कि मेले में भगदड़ न मचे इसको लेकर मेले में तैनात पुलिस प्रशासन और ग्रामीण वालेंटियर को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. महिला श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को प्रतिनियुक्त की गयी है. तिलडीहा दुर्गा मंदिर में लापरवाही बरतने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और मेले में प्रतिनियुक्त कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Advertisement
ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई
शंभुगंज/मुंगेर : तिलडीहा दुर्गा मंदिर का जायजा डीएम कुंदन कुमार व एसपी चंदन कुमार ने मंगलवार को लिया. उन्होंने कहा कि मेले में भगदड़ न मचे इसको लेकर मेले में तैनात पुलिस प्रशासन और ग्रामीण वालेंटियर को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. महिला श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को प्रतिनियुक्त […]
वीआइपी सुविधा पर रोक. तिलडीहा दुर्गा मां के दर्शन को लेकर वीआइपी सुविधा पर रोक लगा दी गयी है. बता दें कि हर वर्ष अष्टमी से लेकर दशमी तक में कई राज्यों के दो दर्जन से भी ज्यादा मंत्री, न्यायिक अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी यहां वीआईपी सुविधा के तहत शीघ्र दर्शनम सुविधा का लाभ उठाते थे. कई बार विवाद भी उत्पन्न हो जाता था.
भैंसे की बलि व कांच के बर्तन चढ़ाने पर प्रतिबंध. इस वर्ष भी भैंसे की बलि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कांच के बर्तन चढ़ाने व अगरबत्ती जलाने, नारियल फोड़ने पर मंदिर परिसर में रोक लगा दी गयी है. वर्ष 2010 की भांति भगदड़ की घटना न हो इसको लेकर प्रशासन को हर वक्त चौकस व सतर्क रहने का आदेश जारी किया गया है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 20 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही नक्सली वारदात व आतंकी वारदात की घटना न हो इसको लेकर खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement