चाकुलिया : दुर्गापूजा व मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चाकुलिया थाना ने 107 के तहत 25 युवकों को नोटिस भेजा था. इस मामले में 24 सितंबर की शाम युवकों ने गेट के समक्ष धरना, हंगामा, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के वाहन को थाना गेट पर रोक दिया था. वहीं थाना में बकझक की गयी थी.
इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने विहिप के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव महतो समेत 26 युवकों के खिलाफ धारा 143, 147, 149,504, 506, 341, 342 और 353 के तहत नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने रोहित शुक्ला नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अभियुक्तों में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष अजीत पांडेय का नाम शामिल है.