20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारडुबी पटाखा विस्फोट कांड. आयुक्त-डीआइजी ने की जांच

बहरागोड़ा : दो दिन पूर्व बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी में हुए पटाखा विस्फोट कांड की जांच के लिए कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार तथा डीआइजी साकेत कुमार मंगलवार को गांव पहुंचे. जांच के दौरान पूछताछ में ग्रामीणों ने दुर्गा पदो के मकान में पटाखों में हुए विस्फोट को तबाही के लिए जिम्मेदार ठहराया. इधर, घटना […]

बहरागोड़ा : दो दिन पूर्व बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी में हुए पटाखा विस्फोट कांड की जांच के लिए कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार तथा डीआइजी साकेत कुमार मंगलवार को गांव पहुंचे. जांच के दौरान पूछताछ में ग्रामीणों ने दुर्गा पदो के मकान में पटाखों में हुए विस्फोट को तबाही के लिए जिम्मेदार ठहराया. इधर, घटना को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान को निलंबित कर दिया है.

जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने कुमारडुबी में चौपाल लगाकर घटना के प्रभावितों व अन्य ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने बताया कि गांव में कई लोग अवैध रूप से पटाखा बनाते हैं और घटना के बाद भारी मात्रा में पटाखे फेंके या छिपाये गये हैं. यह बात भी सामने आयी कि दुर्गा पदो के घर के अंडरग्राउंड में अब भी बड़ी मात्रा मेें पटाखे रखे हैं. ग्रामीणों ने इन पटाखों के कारण गांव को असुरक्षित बताया तथा सभी विस्फोटकों के जब्त करने और पटाखा निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को सभी पटाखे जब्त करने का निर्देश दिया.
जांच के दौरान आयुक्त तथा डीआइजी
के साथ विधायक कुणाल षाड़ंगी, एलडीएम सुबोध कुमार, डीडीसी सूरज कुमार, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ आरके दुबे, सीओ अभय कुमार झा, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, बहरागोड़ा के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
एक ट्रक विस्फोटक जब्त, आरोपी फरार. गांव में मंगलवार को भी पटाखा जब्त करने का पुलिस का अभियान जारी रहा. ग्रामीणों की निशानदेही पर कुमारडुबी के आसपास खेतों से करीब एक ट्रक बारूद, गंधक व पटाखों से भरे बोरे बरामद किये गये. 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी के बाद ये पटाखे व विस्फोटक तालाबों, खलिहानों, पुआल के नीचे व अन्य जगहों पर छिपाये गये थे. पुलिस ने आरोपियों के घरों की तलाशी भी ली लेकिन सभी फरार पाये गये.
प्रभावितों को पीएम आवास और घोषित मुआवजा मिले. मैंने मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग की थी. प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और अवैध रूप से पटाखा निर्माण पर रोक लगाये ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो.
कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा
इस घटना का कारण दुर्गा पदो घर के घर में हुआ पटाखा विस्फोट है. घटना के प्रभावितों को सरकारी मापदंड के अनुसार मुआवजा व सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि तत्काल दी जायेगी. प्रभावितों को पीएम आवास दिया जायेगा. प्रशासन अपना काम कर रहा है. मामले की छानबीन जारी है.
ब्रज मोहन कुमार, आयुक्त, कोल्हान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें