14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद पैसों के लिए पोते ने ही की दादी की हत्या

सुप्पी/सीतामढ़ी : प्रखंड क्षेत्र के अंबा खुर्द गांव निवासी सब्जी कारोबारी भिखनिया देवी की हत्या खुद उसके पोते ने की थी. पोते राम बाबू महतो ने चंद पैसों के लिए अपनी दादी की निर्मम हत्या कर दी थी. सुप्पी ओपी पुलिस ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पोते राम बाबू महतो […]

सुप्पी/सीतामढ़ी : प्रखंड क्षेत्र के अंबा खुर्द गांव निवासी सब्जी कारोबारी भिखनिया देवी की हत्या खुद उसके पोते ने की थी. पोते राम बाबू महतो ने चंद पैसों के लिए अपनी दादी की निर्मम हत्या कर दी थी.

सुप्पी ओपी पुलिस ने पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पोते राम बाबू महतो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी उसके घर से बरामद कर लिया है. हिरासत में लिए गये मृतका के पोते राम बाबू महतो ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपनी दादी की हत्या की बात कबूल ली है. सुप्पी पुलिस ने राम बाबू महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. राम बाबू महतो ने बताया है कि उसकी दादी सब्जी बेच कर अच्छी आमदनी करती थी, लेकिन सारा पैसा वह उसके चाचा हरि शंकर महतो व उसके पुत्रों को देती थी. इससे वह नाराज चल रहा था.
पैसा नहीं देने के चलते ही उसने अपनी दादी की चाकू गोद निर्मम हत्या कर दी. बताते चले की भिखनिया देवी दस साल से सब्जी का कारोबार कर रहीं थी. उसके तीन पुत्र है. बड़ा पुत्र ध्रुव नारायण महतो पंजाब में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता है. रूप नारायण महतो व हरिशंकर महतो घर पर रह कर मजदूरी करता है. भिखनिया देवी व उसका पति छोटे पुत्र हरि शंकर महतो के साथ रहते थे. वह सब्जी बेच कर अपनी कमाई छोटे पुत्र हरि शंकर महतो को देती थी.
इससे उसका मंझला पुत्र रुप नारायण महतो व पोता राम बाबू महतो नाखुश रहता था. रविवार की रात अन्य दिनों की तरह भिखनिया देवी सब्जी खरीदने के उद्देश्य से समस्तीपुर जाने के लिए मोहनी मंडल रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इसी क्रम में रास्ते में अंबा खुर्द व मोहनी मंडल स्टेशन के बीच चाकू मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी.
सोमवार की सुबह खून से सना शव देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन कुमार प्रभाकर ने एसएसबी के श्वान दस्ते की मदद ली. खोजी कुत्ते ने मृतका के पोते राम बाबू महतो का जूता पुलिस को दिया था. इसके आधार पर पुलिस ने राम बाबू महतो को हिरासत में ले लिया था.
जिससे कड़ी पूछताछ की गयी. इस दौरान राम बाबू महतो ने खुद अपनी दादी की हत्या की बात कबूल की. वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया. साथ ही राम बाबू महतो को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हत्या की बात स्वीकारी
मृतका के पोते की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू
किया बरामद
पुलिस ने हत्यारोपित पोते को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रविवार की रात अंबा गांव में चाकू गोद की गयी थी सब्जी विक्रेता भिखनिया देवी की निर्मम हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें