लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाकसाकची में रामलीलाफोटो होगी.जमशेदपुर. साकची रामलीला मैदान में बुधवार की रात को शूर्पणखा के नाक काटने के प्रसंग का मंचन हुआ. चित्रकुट के घाट पर भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण को देखकर शूर्पणखा मोहित हो जाती है. वह दोनों कुमारों को शादी करने का प्रस्ताव देती है. दोनों उसे काफी समझाते हैं, जिससे वह क्रोधित हो जाती है. इस पर लक्ष्मणजी ने अपने वाण से शूर्पणखा का नाक काट देते हैं. इससे क्रोधित होकर रावण साधु के वेष में माता सीता का हरण कर लेता है. रास्ते में जटायू से उसका युद्ध होता है. रावण उसका पर काट देता है. सीता को खाेजने के क्रम में भगवान राम जटायु से मिलते हैं. वह सीता की जानकारी उन्हें देता है और उसकी मृत्यु हो जाती है. इसके बाद राम उसका अंतिम संस्कार करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में द्वारिका साह, रामकेवल मिश्रा, विजय कुमार तिवारी, शिवम वाजपेयी आदि का सराहनीय योगदान रहा. रावण की भूमिका भगवती तिवारी, राम की भूमिका पंकज मिश्रा, सीता-विजय तिवारी और लक्ष्मण की भूमिका में संजय मिश्रा ने प्रभावकारी अभिनय किया.
Advertisement
लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक
लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाकसाकची में रामलीलाफोटो होगी.जमशेदपुर. साकची रामलीला मैदान में बुधवार की रात को शूर्पणखा के नाक काटने के प्रसंग का मंचन हुआ. चित्रकुट के घाट पर भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण को देखकर शूर्पणखा मोहित हो जाती है. वह दोनों कुमारों को शादी करने का प्रस्ताव देती है. दोनों उसे काफी समझाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement