9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी गलती छुपाने के लिए विभाग कर रहा छापामारी : सुरेश सोंथालिया (हेंडिंग एक)

अपनी गलती छुपाने के लिए विभाग कर रहा छापामारी : सुरेश सोंथालिया (हेंडिंग एक)छापामारी शुरू होते ही चाकुलिया में 10 केवीए का लोड कैसे अौर क्यों कम हो गया : जीएम (हेडिंग दो)बिजली विभाग की छापामारी को ले उद्यमियों ने की जीएम से मुलाकात, कंपनियों की चाबी सौंपने की दी चेतावनी(फ्लैग) (फोटो)वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरसिंहभूम […]

अपनी गलती छुपाने के लिए विभाग कर रहा छापामारी : सुरेश सोंथालिया (हेंडिंग एक)छापामारी शुरू होते ही चाकुलिया में 10 केवीए का लोड कैसे अौर क्यों कम हो गया : जीएम (हेडिंग दो)बिजली विभाग की छापामारी को ले उद्यमियों ने की जीएम से मुलाकात, कंपनियों की चाबी सौंपने की दी चेतावनी(फ्लैग) (फोटो)वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरसिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स, इंगोट प्लांट के मालिक, निदेशक व व्यापारी बुधवार को विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान बिजली चाेरी को लेकर की जा रही कार्रवाई को देखते हुए काम नहीं कर पाने की बात कहते हुए अपने-अपने कंपनियों की चाबी सौंपने की बात जीएम से कही. वहीं सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि बिल जमा करने के बाद भी विभाग नियमित तरीके से बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. आखिर व्यापारी कैसे कारोबार करेगा. साथ ही अपनी गलती छुपाने के लिए बिजली विभाग कंपनियों में छापामारी कर रहा है और चोरी के शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रहा है. इस पर जीएम ने पूछा की छापामारी शुरू होते ही चाकुलिया में 10 केवीए का लोड कैसे अौर क्यों कम हो गया, यदि सबकुछ ठीक रहता तो लोड कम नहीं होता. इससे यहीं इंगित हो रहा है कि कहीं न कहीं बिजली चोरी हो रही थी. बैठक में हिमाद्री स्टील के निदेशक महेश सोंथालिया ने कहा कि जिस आधार पर बिजली विभाग ने केस दर्ज करवाया है, उसको देखते हुए वे थर्ड पार्टी से निष्पक्ष जांच करवाने के लिए तैयार हैं. साथ ही जांच में चोरी पकड़ाने पर सजा भुगतने को भी तैयार हैं, लेकिन केवल शक के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाना अनुचित है. इस दौरान ज्ञानचंद्र जायसवाल, दिनेश सोंथालिया समेत अन्य उद्यमियों ने छापामारी के नाम पर भय के माहौल पैदा करने, बिना चोरी के चोरी का मुकदमा दर्ज करने पर आपत्ति जतायी. शंकर फेरो एलॉस के मालिक ने कंपनी के बाहर लगे चेक मीटर में छेड़छाड़ करने पर मुकदमा दर्ज करने पर आपत्ति जतायी. वहीं मेसर्स सुख सागर के मालिक सुबोध जायसवाल ने कंपनी से एक किलोमीटर दूर चेकमीटर की सुरक्षा अौर प्रतिद्वंदियों द्वारा बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की साजिश बताते हुए न्याय की गुहार लगायी. शंकर फेरो एलॉस के मालिक ने कंपनी मीटर में जंग लगने व मीटर के दरवाजा पर पुराने वेल्डिंग पर बिजली चोरी का केस करने को अनुचित बताया. इस पर जीएम ने मालिक को कहा कि मीटर के दरवाजा पर बाहर से वेल्डिंग करना चोरी का कृत्य होता है. यह कह कर मालिक को बैठाया गया. हरिओम स्मेल्टर : चोरी का साक्ष्य के बाद कार्रवाईजीएम ने बताया कि हरिओम स्मेल्टर में बिजली चोरी पकड़ाया है, इस कंपनी में चोरी के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. इसके बाद कंपनी का कनेक्शन काटा गया है और लाइन लॉस का 7.99 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है. बैठक में कई उद्यमियों ने जीएम से हरिओम स्मेल्टर के निदेशक शरद पोद्दार, वनांचल इस्पात के निदेशक चिंटू भालोटिया उर्फ नितिन भालोटिया पर साजिश करके दूसरे व्यापारियों को बिजली चोरी केस में फंसाने का आरोप भी लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें