नयी दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भारत पहुंच गये हैं. मैटिस के भारत दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच अहम रक्षा समझौते होंगे. भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने अमेरिकी समकक्ष से बातचीत करेंगी.अमेरिकी रक्षा मंत्री के इस दौरे के को लेकर अनुमान लगाये जा रहे हैं कि इस मुलाकात में दोनों देशों के सैन्य संबंधों को बढ़ाने के बारे में बातचीत होगी. मैटिस से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मुलाकत करेंगे.
Advertisement
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भारत पहुंचे, कई अहम समझौते पर लगेगी मुहर
नयी दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भारत पहुंच गये हैं. मैटिस के भारत दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच अहम रक्षा समझौते होंगे. भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपने अमेरिकी समकक्ष से बातचीत करेंगी.अमेरिकी रक्षा मंत्री के इस दौरे के को लेकर अनुमान लगाये […]
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के भारत दौरे से अहम रक्षा समझौते पर मुहर लग सकती है. माना यह भी जा रहा है कि भारत में मैटिस की यात्रा के दौरान फाइटर जेट एफ-16, ड्रोन डील के अलावा अफगानिस्तान को लेकर सुरक्षा की साझा चिंताओं का मुद्दे पर चर्चा होगी. बात दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है कि अमेरिका का कोई मंत्री भारत आ रहा है.
बातचीत से पहले मैटिस इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करेंगे और साऊथ ब्लॉक के लॉन में सेना के तीनों अंगों की ओर से दिये जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में नयी संस्थागत व्यवस्थाओं को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के दर्जे तक ले जान पर ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement