15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BHU लाठीचार्ज : केंद्र और यूपी सरकार पर बरसे शरद, नीतीश को खामियाजा भुगतने की चेतावनी के मायने

पटना : बिहार में इन दिनों अपने चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जदयू के विक्षुब्ध नेता शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जदयू के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे शरद यादव पर जदयू की ओर से हमला तेज है, लेकिन शरद यादव सीना ठोक कर बिहार के लोगों को […]

पटना : बिहार में इन दिनों अपने चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जदयू के विक्षुब्ध नेता शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जदयू के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे शरद यादव पर जदयू की ओर से हमला तेज है, लेकिन शरद यादव सीना ठोक कर बिहार के लोगों को बता रहे हैं कि नीतीश कुमार को महागठबंधन तोड़ने का खामियाजा भुगतना होगा. बक्सर पहुंचे शरद यादव और जदयू के बागी नेता रमई राम ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला. शरद ने वर्ष 2019 के आम चुनाव के पूर्व धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया जानने पहुंचे शरद यादव काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा भी की. शरद ने बीएचयू में विद्यार्थियों पर कथित तौर पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के लिए भाजपा नीत केंद्र की सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीएचयू के विद्यार्थी उचित मांग कर रहे थे, यह एक छोटा मामला था लेकिन वाराणसी में प्रशासन ने बर्बरतापूर्ण उन पर लाठीचार्ज किया.

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के अलावा देश के वर्तमान माहौल पर लोगों के बीच अपनी बात रखने के दौरान शरद यादव लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी और वर्तमान यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए लोगों से कहा कि इन लोगों ने अपने चुनावी वायदे पूरे नहीं किये. शरद ने कहा कि बीएचयू देश के सबसे पुराने शैक्षिक संस्थानों में से एक है. देश की स्वतंत्रता के 70 वर्षों में ऐसी घिनौनी घटना कभी भी नहीं घटी. उन्होंने इसके लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को दोषी मानते हुए कहा की यही कारण है कि वे देश में इस तरह की ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं.शरद ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर अपने पिछले तीन साल के शासन के दौरान किसी भी चुनावी वादे को नहीं पूरा करने के लिए भी जोरदार प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे वह हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां या किसानों को अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा हो, किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया.

बिहार में लगातार लोगों से संपर्क कर उन्हें जनादेश के अपमान की परिभाषा बताने वाले शरद ने कहा कि वादे के अनुसार अब तक युवाओं के लिए 6 करोड़ नौकरियों की व्यवस्था की जानी थी, पर नोटबंदी और जीएसटी के प्रभाव के कारण 3 करोड़ लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पडा है. शरद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा और उनके बीजेपी के साथ जाने पर प्रश्न उठाते हुए यहां तक कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने मेहनत की और दो पार्टियों जो अलग-अलग एजेंडे पर चुनाव लड़ीं, वह भला एक कैसे हो सकती हैं. नीतीश के फैसले से बिहार के लोगों का और जनादेश का अपमान हुआ है, नीतीश कुमार ने जनता के साथ धोखा किया है और इसके लिए वे कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे. दूसरे चरण की यात्रा के दौरान शरद यादव चार दिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों में जायेंगे और जदयू के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे. बताया जा रहा है कि शरद यादव इस दौरान 29 सभाओं को संबोधित करेंगे. शरद यादव इन चार दिनों में छह जिलों में 29 सभाएं करेंगे, पहली बार उन्होंने आठ जिलों का दौरा किया था और एक दर्जन सभाएं की थी.

इस बीच, नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने शरद के बिहार दौरे के बारे में कहा, कि एक राजनेता होने के नाते उन्हें एक जगह से दूसरे जगह घूमने का अधिकार है, बिहार के लोग नयी सरकार से बहुत खुश हैं. इसलिए राजनीतिक पर्यटन पर आयी उनको कोई भी नहीं सुनेगा. जदयू के एक अन्य प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने शरद की चुटकी लेते हुए उन्हें राजद प्रमुख लालू प्रसाद के सारथी की भूमिका में हैं और उन्हें अभी पटना में होने के बजाय सीबीआई का सामना कर रहे राजद प्रमुख का दर्द बांटने दिल्ली में होना चाहिए. बिहार में शरद की यात्रा को लेकर जदयू के नेता लगातार हमला कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शरद गुट के लोग उनकी यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जदयू नेताओं का कहना है कि बिहार में शरद का कोई आधार नहीं है, वह लालू के भरोसे ही बिहार आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
नीतीश ने शुरू की सामाजिक समस्या पर नयी सियासत, आलोचना के साथ क्रेडिट लेने में जुटे विरोधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें