Advertisement
BIHAR : पटनाइट्स से जब पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा, तुमसे मिलकर न जाने क्यों और भी कुछ याद आता है
दशहरा महोत्सव में पद्मिनी की अदाओं के कायल हुए लोग पटना : का हाल बा पटना, कइसन बानी? मधुर आवाज, मंच पर बजती हल्की धुन और सामने गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी की मदमस्त करने वाली अदा. गीत संगीत और मस्ती की यादगार शाम देखने को मिली गांधी मैदान में जहां सोमवार को […]
दशहरा महोत्सव में पद्मिनी की अदाओं के कायल हुए लोग
पटना : का हाल बा पटना, कइसन बानी? मधुर आवाज, मंच पर बजती हल्की धुन और सामने गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरी की मदमस्त करने वाली अदा.
गीत संगीत और मस्ती की यादगार शाम देखने को मिली गांधी मैदान में जहां सोमवार को हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ कई हिंदी गानों को आवाज दे चुकी पद्मिनी कोल्हापुरी ने अपनी आवाज, चंचल शोख अदा और संवाद अदायगी से लोगों को दीवाना बना दिया. इस मौके पर कमिश्नर आनंद किशोर, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, पटना नगर निगम के कमिश्नर अभिषेक सिंह के अलावा कई और अधिकारी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
लोगों को संबोधित करते हुए पद्मिनी ने कहा कि हमेशा से सुनती आ रही थी कि पटना में दर्शकों को बहुत प्यार मिलता है. पद्मिनी ने अपनी सुपरहिट फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के भजन यशोमति मैया से बोले नंदलाला से अपने गीतों को आगाज किया. जिसका लोगों ने तालियों के साथ इस्तकबाल किया. अपनी चंचल अदाओं को बिखेरते हुए पद्मिनी ने तुमसे मिलकर न जाने क्यों और भी कुछ याद आता है, फिल्म प्रेमरोग के सुपरहिट सांग ये गलियां ये चौबारा, यादों की बारात निकली है आज दिल के द्वारे जैसे गानों को एक के बाद एक गाकर पूरे माहौल को अपनी आवाज का दीवाना बना दिया.
थोड़े इंतजार के बाद दुबारा स्टेज पर आने के बाद पद्मिनी ने जिंदगी प्यार का गीत है को गाया. उन्होंने पटना के गायक सुनील कुमार के साथ शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है को गाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement