14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरूल की प्रतिमा का पुनर्स्थापन शीघ्र

चांदा में विद्रोही कवि काजी नजरूल के नाम पर स्थापित होगा आधुनिक पार्क नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर जितेंद्र तिवारी ने आवंटित किये 50 लाख आसनसोल. आसनसोल नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डो में नागरिक परिसेवाओं एवं विकास कार्यो के विस्तार के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम के न्यू मिटींग हॉल ‘मुखोमुखी’ में […]

चांदा में विद्रोही कवि काजी नजरूल के नाम पर स्थापित होगा आधुनिक पार्क
नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर जितेंद्र तिवारी ने आवंटित किये 50 लाख
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डो में नागरिक परिसेवाओं एवं विकास कार्यो के विस्तार के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम के न्यू मिटींग हॉल ‘मुखोमुखी’ में नगर निगम बोर्ड की बैठक चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में हुयी. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम प्रशासन के स्तर से नेशनल हाइवे दो के चांदा मोड़ के निकट विद्रोही कवि काजी नजरूल की प्रतिमा को पुन: ससम्मान स्थापित करने के लिए 50 लाख रूपये आवंटित करने की घोषणा की. बैठक को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि चांदा के निकट सही स्थल का चयन कर कवि काजी नजरूल की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा को पार्क परिसर के अंदर स्थापित किया जायेगा. पार्क को आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा और उसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. उन्होंने काजी नजरूल की प्रतिमा को हटाये जाने को दु:खद घटनाक्रम बताया. उन्होंने कहा कि आसनसोल महकमा के चुरूलिया में कवि की जन्म भूमि है.
कवि नजरूल के प्रति शिल्पांचल के लोगों में गहरी आस्था और सम्मान की भावना है. उनकी रचनाओं ने देश ही नहीं पूरे विश्व में बंगाल का मान बढ़ाया है.उनकी प्रतिमा को पुन: स्थापित करना अब निगम प्रशासन का दायित्व है. उनके नाम से चांदा मोड़ के निकट पार्क बनाया जायेगा. उन्होंने सभी पार्षदों एवं निगम नागरिकों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं.
मंगलवार से नगर निगम में दुर्गापूजा की छुट्टियों के कारण नागरिकों के बुनियादी सुविधाएं बाधित न हों, इसके लिए निगम के सहायक अभियंता सुकुमार दे को जरूरी नागरिक परिसेवाओं यथा – पानी, बिजली, लाइट आदि की आपात जिम्मेवारी दी गयी. नागरिक सहायक अभियंता को सूचित कर परिसेवा की मांग कर सकते हैं. प्रत्येक वार्ड पार्षद को 20 तिरपाल वार्ड नागरिकों में वितरित करने के लिए दिये गये.
बैठक के आरंभ में तृणमूल सांसद स्व. सुल्तान अहमद, कर्नाटक की वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश, शिल्पांचल के वरिष्ठ अधिवक्ता असीम घटक, इस्माइल के निकट हाई ड्रेन में डूब कर मृत रेलपार निवासी अतीका नाज के स्मरण में एक मिनट का मौन रखा गया.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा के लिए प्रत्येक वार्ड में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत दस अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाये गये हैं. पूजा मंडपों के निकट, सभी वार्डो में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
पार्षद तापस कवि ने चांदा मोड से नजरूल प्रतिमा हटाये जाने के मुद्दे पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि पराधीन भारत में विद्रोही कवि को कई बार जेल में बंद किया गया परंतु देश के स्वाधीन होने के बाद पहली बार कवि नजरूल को जामुड़िया थाना ले जाया गया. दुनिया भर में सम्मानित नजरूल की प्रतिमा जामुड़िया थाने के निकट उपेक्षित अवस्था में पड़ी है.
तत्कालीन जामुड़िया नगरपालिका ने कवि नजरूल की प्रतिमा को चांदा मोड़ में स्थापित किया था. उन्होंने निगम स्तर से ससम्मान कवि की प्रतिमा को जल्द वहां स्थापित करने का आग्रह किया. जामुड़िया की बेनाली कोलियरी के निकटवर्ती इलाकों में सफाई कार्य करने, ब्लिचिंग एवं कीटनाशक रसायन के छिड़काव की मांग करते हुए उन्होंने वहां पांच सात लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की आशंका जतायी.
मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत ने कहा कि जामुड़िया में कुछ लोगों के ज्वर पीड़ित होने की सूचना मिली थी. अस्पताल में जांच कराये जाने पर डेंगू की पुष्टि नहीं हो सकी.
पार्षद वशीमुल हक ने हाजी कदम रसूल स्कूल के भवन निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तत्कालीन माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी ने स्कूल के नये भवन निर्माण के लिए अड्डा की जमीन आवंटित की थी. परंतु नये भवन का निर्माण आवंटित जमीन पर न होकर अड्डा के ही दूसरे प्लॉट पर हो रहा है. यह नियमों का सरासर उल्लंघन है. उन्होंने प्रधानाध्यापक शमशेर अहमद पर नियमों की अवहेलना कर निर्माण करने का आरोप लगाया.
उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उपमेयर तबस्सुम आरा, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, सचिव प्रलय सरकार, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, पार्षद बाच्चू राय चौधरी, पार्षद प्रियव्रत सरकार, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद राखी कर्मकार, पार्षद मोइन अंसारी, पार्षद बेबी खातून, पार्षद नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें