10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायढेला: 24 घंटे में तीन घरों में चोरी से पुलिस की पोल खुली, कुसुम विहार में दिनदहाड़े 10 लाख की संपत्ति चोरी

धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार, कोयला नगर और बगुला बस्ती में 24 घंटे के भीतर चोरी की तीन वारदात से इलाके के लोग चिंतित हैं. सरायढेला पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को कुसुम बिहार फेज टू में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के […]

धनबाद. सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार, कोयला नगर और बगुला बस्ती में 24 घंटे के भीतर चोरी की तीन वारदात से इलाके के लोग चिंतित हैं. सरायढेला पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मंगलवार को कुसुम बिहार फेज टू में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली गयी.

सेंट्रल अस्पताल में अॉफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत कृष्णा कुमारी गुप्ता ने सरायढेला थाना में रात को शिकायत की है. कृष्णा के पति स्वर्गीय डॉ अनिल कुमार गुप्ता सेंट्रल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट थे. कृष्णा दिन के 10 बजे घर में ताला बंद कर ऑफिस गयी थी. शाम पांच बजे लौटी तो कैंपस का मुख्य गेट अंदर से बंद था. चालक को भेज कर अंदर से गेट खोलवायी. अंदर में प्रवेश का दरवाजा समेत अन्य दरवाजा टूटा हुआ था. अलमीरा का लॉकर टूटा मिला. सभी कमरे के सामान बिखरे हुए थे.

लॉकर से पांच जोड़ा टॉप, पांच जोड़ी अंगूठी, दो हार, दो झुमका, सोने की घड़ी आदि सामान गायब थे. कृष्णा का पुत्र चेन्नई में केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है. बेटे की शादी के लिए आभूषण खरीद कर रखे थे. महिला का कहना है कि जब दिन में चोरी होने लगे तो लोग क्या करेंगे. ड्यूटी जाने पर भी घर में चोरी हो जाती है. इलाके में पुलिस नहीं घूमती है. गाढ़ी कमाई से पाई-पाई जोड़कर जेवर खरीदे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें