सेंट्रल अस्पताल में अॉफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत कृष्णा कुमारी गुप्ता ने सरायढेला थाना में रात को शिकायत की है. कृष्णा के पति स्वर्गीय डॉ अनिल कुमार गुप्ता सेंट्रल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट थे. कृष्णा दिन के 10 बजे घर में ताला बंद कर ऑफिस गयी थी. शाम पांच बजे लौटी तो कैंपस का मुख्य गेट अंदर से बंद था. चालक को भेज कर अंदर से गेट खोलवायी. अंदर में प्रवेश का दरवाजा समेत अन्य दरवाजा टूटा हुआ था. अलमीरा का लॉकर टूटा मिला. सभी कमरे के सामान बिखरे हुए थे.
लॉकर से पांच जोड़ा टॉप, पांच जोड़ी अंगूठी, दो हार, दो झुमका, सोने की घड़ी आदि सामान गायब थे. कृष्णा का पुत्र चेन्नई में केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है. बेटे की शादी के लिए आभूषण खरीद कर रखे थे. महिला का कहना है कि जब दिन में चोरी होने लगे तो लोग क्या करेंगे. ड्यूटी जाने पर भी घर में चोरी हो जाती है. इलाके में पुलिस नहीं घूमती है. गाढ़ी कमाई से पाई-पाई जोड़कर जेवर खरीदे थे.