चरणामृत को संरक्षित कर इसे पूरी तरह निर्मल बनाया जायेगा, जिसे भक्तों के बीच वितरण के साथ-साथ पीने योग्य बनाया जायेगा. डीसी ने संबंधित विभाग के अभियंता को इसका डीपीआर बनाकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. बैठक में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सरासनी में बनने वाले बहुउद्देशीय भवन व जलसार में बनने वाले बहुउद्देशीय भवन सह अतिथिशाला का डीपीआर शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया.
मंदिर प्रभारी को बाबा मंदिर के परिसर के फर्श की मरम्मति व संस्कार मंडप से सीधे भैरव मंदिर के निकट अवक्रमित होने वाले रैम्प का भी डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने नेहरू पार्क में पार्किंग निर्माण के लिए वहां से पंडाल से संबंधित सामग्रियों को उठवाने को कहा. इस दौरान मंदिर में होने वाले विद्युत, जेनेरेटर, एसी के संधारण के साथ-साथ वर्ष भर क्रय करने वाले सभी सामग्रियों के दर निर्धारण की निविदा प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में मंदिर प्रभारी बीके झा समेत अन्य पदाधिकारी थे.