17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

अररिया : नप बोर्ड की आहूत बैठक नप कर्मियों व सफाई कर्मियों के नाम रही. सोमवार को नप के मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जहां शहर के सफाई में लगे मजदूरों के दैनिक मजदूरी में 30-40 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं नप में कार्यरत कार्यालय कर्मी के […]

अररिया : नप बोर्ड की आहूत बैठक नप कर्मियों व सफाई कर्मियों के नाम रही. सोमवार को नप के मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जहां शहर के सफाई में लगे मजदूरों के दैनिक मजदूरी में 30-40 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं नप में कार्यरत कार्यालय कर्मी के मानदेय में भी वृद्धि के प्रस्ताव को नप बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इसके साथ ही बढ़े हुए पारिश्रमिक का लाभ कर्मियों को सितंबर माह से ही मिलना शुरू हो जायेगा.

वहीं संविदा कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी की गुजारिश करने वाले उप मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण के प्रस्ताव पर तकनीकी कारणों से पेंच फंसता दिखा. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि नियमों के अध्ययन के बाद इस विषय पर अगले बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

इसके अलावा गत बैठक की संपुष्टि करते हुए इस बैठक में बाढ़ सर्वेक्षण सूची, शहर के बेहतर सफाई, सोडियम लाइट खरीद, कार्यालय कर्मियों की बढ़ोतरी, सफाई कर्मियों की बढ़ोतरी, सफाई कार्यों के लिए ऑटो आदि संसाधनों के खरीद के अलावा सभी वार्डों में क्रय समिति की अनुशंसा प्राप्त कर बेडमिशाली की खरीद आदि प्रस्तावों पर नप बोर्ड के सदस्यों ने सर्व सम्मति से मुहर लगाया.
मुख्य पार्षद दिखे सख्त, कर्मियों को दी कई चेतावनी
नप बोर्ड की इस बैठक में नप के मुख्य पार्षद का लहजा सख्त दिखा. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि नप का पहला दायित्व है स्वच्छ व स्वस्थ नगर परिषद. अगर इसमें चूक दिखी तो संबंधित कर्मियों पर गाज गिरनी तय है. उन्होंने कहा नप सभी वार्डों में सफाई के नाम पर अच्छी खासी राशि खर्च करती है. बावजूद इसका अनुपालन नहीं दिखता है. नगर परिषद को आम लोगों व मीडिया के माध्यम से इसकी किरकिरी झेलनी पड़ती है. इसलिए जो भी करना हो करें. सफाई कार्यों में ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी डोर स्टेप कचरा उठाव व अन्य सफाई कार्यों में 155 मजदूर लगाये गये हैं.
अब 30 मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 50 ऑटो की खरीद की जायेगी. 350 डस्टबीन की खरीद की जायेगी. इसके अलावा सोडियम लाइट की खरीद की जायेगी. हालांकि क्रय समिति के एक दायरा होने के कारण कुछ स्थानों पर उन्होंने इसकी परेशानी भी नप पार्षदों के समक्ष रखी. मौके पर नप पार्षद सुमित ठाकुर, नूरआलम उर्फ टिपू, रंजीत पासवान, नारायण पासवान, अरूण मिश्रा, स्वीटीदास गुप्ता, मीरा देवी, फरीदा खातुन, मुसर्रफ जहां, दीपा आनंद, रीना देवी, अंजूमन आरा, सीता देवी, मरजान कौशर नप पार्षदों के अलावा मो सोहराब, मो नसीमुर्रहमान, लेखापाल चंदन कुमार, आदर्श शिवम, मो मुन्ना, अतिकुर्रहमान, मो कय्यूम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें