झींकपानी : झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को झींकपानी प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बीडीओ मलय कुमार ने प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की ब्योरा दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद ने कहा कि पूर्व में झारखंड पर भ्रष्टाचार का कलंक लगा था, जिससे राज्य की छवि खराब हो गयी थी. वर्तमान रघुवर सरकार के काल में भ्र्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. इस दौरान प्रखंड परिसर में पौधे भी लगाये गये.
इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों को सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया गया तथा मत्स्यपालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों में परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुखमोहन लुगुन ने की. उप प्रमुख तरुण संवैया, सुशांत, उज्ज्वल विश्वास आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर दशरथ खंडाइत, रवि विश्वकर्मा, जयश्री मुंडा, रघुनाथ गोप आदि मौजूद थे.