यंगून : म्यांमार के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत के निकट 28 शवोंवाला एक सामूहिक कब्रगाह मिलने के बाद सैनिक दर्जनों लापता हिंदुओं की तलाश में जुट गये. सेना का कहना है कि यह जनसंहार रोहिंग्या मुस्लिम आंतकवादियों ने किया है. म्यांमार की सेना ने रविवारको कहा था कि उसे उत्तरी रखाइन के बाहर एक गांव में दो गहरे गड्ढे मिले हैं जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित 28 हिंदुओं के शव दफन हैं.
क्षेत्र के हिंदू ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह संवाददाताओं को बताया था कि रोहिंग्या मुसलमानों ने 25 अगस्त को उनके समुदाय पर हमला किया था. उन्होंने कइयों को मार दिया था और बहुत से लोगों को अपने साथ ले गये थे. सेना प्रमुख मिन आंग हलांग के फेसबुक पोस्ट में डाले संदेश में कहा गया, सुरक्षा बल के जवान गड्ढे के आसपास के स्थानों में अन्य हिंदुओं की तलाश कर रहे हैं. क्षेत्र के विस्थापित हिंदुओं ने एएफपी को दो गांवों के 102 लोगों के नामों की सूची दिखायी है जिनके मारे जाने की आशंका है.
एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त में कहा, हम ग्रामीणों के साथ मिल कर तलाश का काम जारी रखेंगे. सरकार ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की पहुंच रोक दी है, जिसके कारण आरोपों की पुष्टि मुश्किल है. लेकिन, सेना ने इसके लिए सीधे तौर पर रोहिंग्या मुसलमानों का नाम लिया है.