Advertisement
”डांस प्लस 3” के विनर बने पुनीत गैंग के बीर राधा शेरपा…
रियलिटी शो डांस प्लस 3 को फाइनली अपना विजेता मिल गया है. 18 साल के बीर राधा शेरपा इस डांस शो के तीसरे सीजन के विजेता बन गये हैं. आज प्रसारित होने वाले शो में विजेता की घोषणा की जायेगी. विजेता अपने घर 25 लाख रुपए के साथ एक ब्रांड न्यू ह्यूंडई एलीट आई20, एक […]
रियलिटी शो डांस प्लस 3 को फाइनली अपना विजेता मिल गया है. 18 साल के बीर राधा शेरपा इस डांस शो के तीसरे सीजन के विजेता बन गये हैं. आज प्रसारित होने वाले शो में विजेता की घोषणा की जायेगी. विजेता अपने घर 25 लाख रुपए के साथ एक ब्रांड न्यू ह्यूंडई एलीट आई20, एक ओप्पो फोन, 1 लाख रुपए का अमेजन वाउचर और सुजुकी गिगसर एसएफएफआई बाइक लेकर जायेंगे. बीर राधा के अलावा डांस प्लस के बाकी के तीन प्रतिभागी अमरदीप सिंह नट्टस, आर्यन पात्रा, तरुण और शिवानी हैं.
सिलचर के रहने वाले शेरपा ने अपने डांस स्टाइल से कई बार दर्शकों को हैरान किया है. वो मिक्स बी-ब्वॉईंग और कंटेपररी स्टाइल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उन्होंने कई बार जजिस को प्रभावित किया है.
वो पुनीत पाठक की गैंग का हिस्सा थे. दिलचस्प बात यह है कि शेरपा ने डांस इंडिया डांस में भी हिस्सा लिया था. डांस प्लस के तीसरे सीजन को जीतने के बाद शेरपा ने कहा- इस शो का हिस्सा बनना खुशी की बात थी. रेमो सर और स्टार प्लस ने केवल मुझे प्लैटफॉर्म ही नहीं दिया है बल्कि उन्होंने मुझे असल दुनिया मेंजाकर उस जिंदगी को जीने का मौका दिया है जिसके बारे में मैं जानता तक नहीं हूं.इस शो को जीतना मेरे लिए काफी बड़ा सरप्राइज था. मुझे पता तक नहीं था कि बाहर बहुत से लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पुनीत सर ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और मैं अपनी जीत को उन्हें डेडिकेट करता हूं.
इसके अलावा शक्ति मैडम और धर्मेश सर ने लगातार मुझे प्रेरित किया. डांस प्लस की पूरी टीम ने मुझे अपने कमेंट के जरिए सपोर्ट दिया है़ जिसने मुझे लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और फैंस का प्यार पाया. मैं अपनी इस जीत को अपनी मां, पुनीत सर और डांस प्लस के परिवार को डेडिकेट करता हूं. इन सबके बिना यह संभव नहीं हो पाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement