मुंगेर. मुफस्सिल एवं कासिम बाजार थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में जहां तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 12 पिस्टल भी बरामद किया गया. हालांकि पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में हथियार का डीलिंग होने वाला है. पुलिस ने सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पास जाल बिछाया.
जहां पुलिस ने एक साइकिल सवार को रोका और बैग की तलाशी ली तो उससे 10 नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक सुजावलपुर का रहने वाला मो सद्दाम बताया जा रहा है. जिसे कूरियर के तौर हथियार तस्कर ने हायर किया था. उसके निशानदेही पर बरदह गांव में भी छापेमारी की गयी. लेकिन पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं मिली. इधर कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिंदवारा शर्मा टोला में छापेमारी कर दो तस्करों को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है.