21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के बहाने मेला के नजारे

बोकारो : मेले में चुटकी तमाशे, गुल्फी व चाट के ठेले… यहां मिलती मिठी गोली व चूरन की है पुड़िया… मेला की खुबसूरती को इंगित करता यह गीत दुर्गापूजा के माहौल को उत्साहजनक बना रहा है. वैसे तो लगभग हर पूजा पंडाल में स्तर के अनुसार मेला सजा है, लेकिन कुछ पूजा पंडाल में मेला […]

बोकारो : मेले में चुटकी तमाशे, गुल्फी व चाट के ठेले… यहां मिलती मिठी गोली व चूरन की है पुड़िया… मेला की खुबसूरती को इंगित करता यह गीत दुर्गापूजा के माहौल को उत्साहजनक बना रहा है. वैसे तो लगभग हर पूजा पंडाल में स्तर के अनुसार मेला सजा है, लेकिन कुछ पूजा पंडाल में मेला आकर्षण का केंद्र बनने की तैयारी में है.

शहर के प्रमुख पूजा पंडाल में मेला को खास स्थान देने की कोशिश की गयी है. दुर्गापूजा के सप्तमी से लोग लोग पंडाल दर पंडाल घुमना शुरू कर देते हैं. मूर्ति नमन व पंडाल दर्शन के बाद सबसे ज्यादा वक्त मेला घूमने में ही बीतता है. कोई मीणा बाजार से जरूरत का सामान खरीदता है, तो कोई झूला का आनंद लेता है.

सेक्टर 09 का ब्रेकिंग डांस तो, सेक्टर 02 में ड्रैगन दिखायेगा दम : मेला को भुनाने के लिए सेक्टर 09 व सेक्टर 02 पूजा समिति ने खासी तैयारी की है. दोनों जगह मीना बाजार व झूला का संगम देखने को मिलेगा. जहां सेक्टर नौ में ब्रेकिंग डांस झूला आकर्षण का केंद्र होगा, वहीं सेक्टर 02 में ड्रैगन झूला बच्चों के मनोरंजन का चित्र आलेखित करेगा. इसके अलावा तारामाची, घोड़ा गाड़ी, बुलेट ट्रेन, हाइ स्पीड नाव भी वाहवाही बटोरने को तैयार है.
मेला में परंपरा का भी होगा निर्वहण : मेला में सिर्फ झूला व चाट के ठेले ही नहीं, बल्कि परंपरा निभाने का भी प्रयास होगा. सेक्टर 02 में जहां 14 स्टॉल में मणिहारी का समान मिलेगा, वहीं सेक्टर 09 में 16 ऐसे स्टॉल लगाये जायेंगे. ऐसे स्टॉल में शांखा-पोला चूड़ी के अलावा कोलकाता का सिंदूर, बिंदी समेत 16 शृंगार के सामान उपलब्ध होंगे. साथ ही बच्चों के लिए आधुनिक से परंपरागत (मिट्टी) खिलौने मिलेंगे. खान-पान के लिए भी दोनों पूजा समिति के आयोजन स्थल पर दर्जनों स्टॉल लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें