Advertisement
पटना : घर दो हैं, लेकिन एक ही कनेक्शन ले रहे ग्रामीण
पटना : पंंडित दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन देने में बिजली कंपनियों को समस्या आ रही है. बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवार के घर तो दो हैं, परिवार भी दो हैं, लेकिन वे कनेक्शन […]
पटना : पंंडित दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन देने में बिजली कंपनियों को समस्या आ रही है.
बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के बीपीएल परिवार के घर तो दो हैं, परिवार भी दो हैं, लेकिन वे कनेक्शन एक ही ले रहे हैं. ऐसे में बिजली कंपनी उन परिवारों को मनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को समझा रही है, ताकि हर बीपीएल परिवार के लोग अपना-अपना बिजली का कनेक्शन लें. बीपीएल परिवारों को बिजली मीटर, पोल से घर तक तार मुफ्त में दिये जा रहे हैं.
इन परिवारों को हर महीने 50 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर एक रुपया भी बिल के रूप में नहीं देना होगा. अगर 50 यूनिट से ज्यादा बिल उठता है, तो उन्हें बिजली बिल देना होगा. राज्य सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए कनेक्शन लोड 100 वाट से बढ़ा कर 250 वाट भी कर दिया है. इसके बाद भी बीपीएल परिवार के लोग अलग-अलग कनेक्शन नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement