22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश का ऐलान, ”चुनाव नहीं लड़ेंगी डिंपल यादव”

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अमेरिका में दिये गये बयान के बाद एक बार फिर परिवारवाद टॉप चर्चा में है. राहुल ने अमेरिका में कहा था कि भारत में परिवारवाद की राजनीति है. हालांकि उनके बयान पर उन्‍हें खुब ट्रोल किया गया. लेकिन दूसरी ओर यूपी चुनाव में राहुल के साथी और पूर्व […]

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अमेरिका में दिये गये बयान के बाद एक बार फिर परिवारवाद टॉप चर्चा में है. राहुल ने अमेरिका में कहा था कि भारत में परिवारवाद की राजनीति है. हालांकि उनके बयान पर उन्‍हें खुब ट्रोल किया गया.

लेकिन दूसरी ओर यूपी चुनाव में राहुल के साथी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिवारवाद पर मास्टर स्ट्रोक खेला है और घोषणा की है कि उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव नहीं लड़ेंगी. दरअसल अखिलेश यादव आज एक कार्यक्रम में कहा कि लोग उनपर परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि सपा में परिवारवाद नहीं है. मैं कहता हूं कि डिंपल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी.

अमेरिका में बोले राहुल गांधी – असहिष्णुता से दुनिया में बिगड़ी छवि, देश को बांट रहीं हैं कुछ शक्तियां

कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर हमला किया और कहा कि योगी कैसा काम कर रहे हैं यह सभी देख रहे हैं. अखिलेश ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गाय, भैंस और गोबर की राजनीति करने वाले आज डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा, मोदी का ध्यान केवल गुजरात पर है, हमें नहीं लगता कि रायपुर में मेट्रो का सपना पूरा कर पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें