10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरी जैसी घटना को अंजाम देने आये थे आतंकी, मुठभेड़ में सभी ढेर, तलाशी में हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनगर : कश्मीर के उरी में रविवारको सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराये. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की इसी क्षेत्र में एक सैन्य शिविर पर पिछले साल जैसे हमले की साजिश को विफल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों की मौजूदगी […]

श्रीनगर : कश्मीर के उरी में रविवारको सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराये. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की इसी क्षेत्र में एक सैन्य शिविर पर पिछले साल जैसे हमले की साजिश को विफल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद उरी के कलगई इलाके में घेराबंदी की गयी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया, अभियान में तीन आतंकवादी मार गिराये गये, जबकि एक सैनिक घायल हो गया. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक भी घायल हुए हैं. वहीं, कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया.

पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने बताया कि आतंकवादियों की पिछले वर्ष की तरह उरी में एक सैन्य शिविर पर हमले को अंजाम देने की साजिश थी. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर बताया एक बड़े षडयंत्र को विफल कर दिया गया. पिछले वर्ष एक सैन्य अड्डे पर आत्मघाती हमले की तरह आतंकवादियों ने इस बार भी इसी तरह की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस और सेना के हाथ यह सूचना पहले ही लग गयी. उल्लेखनीय है पिछले वर्ष 18 सितंबर को नियंत्रण रेखा के निकट उरी में सैन्य ब्रिगेड मुख्यालय पर चार आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमे 19 सैनिक शहीद हो गये थे.

वहीं दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर वाहन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन चौकस विशेष पुलिस अधिकारी ने विस्फोटक फेंक कर कई जानें बचा ली. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षा कर्मी दो एसपीओ और एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गये. प्रवक्ता ने बताया, सतर्क एसपीओ ने ग्रेनेड को सुरक्षित जगह पर फेंक दिया जिससे उनके सहयोगियों और नागरिकों की जान बच गयी. आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहन के भीतर ग्रेनेड फेंका था.

पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों की ग्रेनेड तक पहुंच बढ़ने की वजह से ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. एक समारोह के इतर वैद ने संवाददाताओं से कहा, ग्रेनेड की आपूर्ति के कारण ये घटनाएं हुई है. हम सतर्क हैं. वाहन से ग्रेनेड फेंककर एक चौकस एसपीओ ने हादसा टाल दिया. बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एसपीओ द्वारा दिखायी गयी सूझबूझ की तारीफ की और मांग की कि उसकी सेवा तुरंत नियमित की जाये. उमर ने ट्वीट किया, बहादुर एसपीओ को जम्मू कश्मीर में तुरंत नियमित कर उनके द्वारा दिखायी गयी सूझ-बूझ के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.

दूसरी ओर, कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाकर हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के एक वन क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया और इस ठिकाने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके-47 राइफल, एक एलएमजी, दो पिस्तौल, एक रॉकेट प्रोजेक्टाइल गन, एक आइइडी, एक वायरलैस सेट और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद की गयी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें