चेक्स का फैशन हमेशा से रहा है़ इस फैशन ट्रेंड में चेक्स का प्रयोग खास कर लेडीज वियर में देखा जा रहा है़ फॉर्मल हो या कैजुअल हर आउटफिट में चेक्स डिजाइन की जा रही है. इस फैशन ट्रेंड में बड़े-बड़े चेक्स भी शामिल किये गये है़ं जेंट्स वियर के फॉर्मल गेटअप में चेक्स देखे जाते थे, वहीं लेडीज वियर में ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स को ही जगह दी जा रही है़
चेक्स लांग शर्ट
इस फैशन ट्रेंड में चेक्स की लांग शर्ट काफी इन है़ इसे फॉर्मल लुक के लिए भी ट्राइ किया जा सकता है़ ब्लैक एंड व्हाइट कांबिनेशन के चेक्स नॉट के साथ डिजाइन की गयी है. ऐसी शर्ट नी लेंथ के साथ उपलब्ध है. इसे बेली के साथ पहन कर आप काफी स्टाइलिश लुक पा सकते है़ं
कीमत
1500-2500 रुपये
व्हाइट लाइन के साथ भी चेक्स की डिजाइनिंग की जा रही है़ ऐसे चेक्स में ज्यादातर वन पीस और गाउन बनाये जा रहे है़ं इनका प्रयोग रिच लुक के लिए किया जा रहा है़ इस फैशन ट्रेंड में ऐसे चेक्स काफी पसंद किये जा रहे है़ं यंगस्टर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
कीमत
1500-4000 रुपये
जम सूट विथ चेक्स
जम सूट जैसी ड्रेस में भी चेक्स का भरपूर प्रयोग देखा जा रहा है़ डिजाइनर चेकस के साथ जम सूट को भी न्यू लुक दे रहे है़ं जंप सूट को नी लेंथ और ऑफ शोल्डर के साथ ट्राइ किया जा रहा है. कैजुअल गेटअप के लिए इसे काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है़
कीमत
2000- 4000 रुपये
चेक्स विथ कलर्स
डिजाइनरों ने ब्लैक एंड व्हाइट, चेस स्टाइल चेक्स को नया और अलग लुक देने के लिए हल्के रंगों का प्रयोग किया है़ खास कर जैकेट स्टाइल लुक की ड्रेस में ऐसे चेक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. चेक्स का ये लुक काफी ट्रेंडी माना जा रहा है़ पिंक, ऑरेंज , लाइट ब्ले के साथ चेक्स डाले जा रहे है़ं
कीमत
4000- 8000 रुपये