11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठे कई गंभीर मुद्दे, पीएम आवास में अवैध उगाही की शिकायत, होगी जांच

सारठ बाजार: शनिवार को प्रखंड के किसान भवन में प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गयी. पथरड्डा पंचायत के पंसस अनिल तांती ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप मुखिया व पंचायत सेवक पर लगाया. बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि […]

सारठ बाजार: शनिवार को प्रखंड के किसान भवन में प्रमुख रंजना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गयी. पथरड्डा पंचायत के पंसस अनिल तांती ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप मुखिया व पंचायत सेवक पर लगाया. बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि योजनाओं के नाम पर राशि लेने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पंसस सह विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने कहा कि प्रखड के दर्जनों विद्यालयों में रंग-रोहन का कार्य नहीं हुआ है. कई विद्यालयों के गलत तरीके से विप्रस अध्यक्ष का चुनाव किया गया है.
ममरजोरी विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. पंसस पवन मंडल ने बताया कि स्कूली बच्चों को न तो पोशाक मिला और न ही छात्रवृत्ति का पैसा.
बीडीओ ने बीइइओ बासुकी शर्मा को दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा. उपप्रमुख अजीत यादव ने भी लगवां पंचायत अंतर्गत पिपरासोल स्कूल में राशि निकासी के दो महीने बाद भी पोशाक नहीं मिलने व एमडीएम में बच्चों का अंडा नहीं देने की शिकायत बीइइओ से की. कई सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लाभुकों से वसूलने का आरोप लगाया.
प्रमुख ने विभिन्न विद्यालयों में सीसीआर फंड के तहत स्वीकृत शौचालयों की भौतिक जांच कर रिपोर्ट मांगी. कहा कि शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही है, इसकी जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
ये थे मौजूद
बैठक में सीडीपीओ आशुतोष झा, बीएचओ धनंजय कुमार, बीएओ नवकुमार समादार, चिकित्सक डॉ जियाउल हक, एइ सूर्यप्रकाश चौधरी, मुकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य पाकेश्वर यादव, समाउद्दीन मिर्जा, शंभु यादव, राजेश मंडल, दुखिया हेंब्रम थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें