देवघर : कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय व देवघर प्रभारी हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि सरकार एक हजार दिन पूरा होने पर उपलब्धि मनाने का काम कर रही है. यह काला दिवस है. सरकार के एक हजार दिन को कांग्रेस पार्टी काला दिवस के रूप में मना रही है.
दोनो नेता स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजें दवा, राशन, पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. कानून व्यवस्था पूरे राज्य में चरमरा गयी है. भाजपा शासन की पोल पूरी तरह से खुल गयी है. झारखंड गठन के 17 वर्षों में ऐसी स्थिति कभी भी नहीं थी.
सरकार में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है. सरकारी कार्यक्रम के नाम पर टैक्स के पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है. स्लम एरिया एवं शहरी गरीबों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में सरकार विफल रही है. पूर्व में 44 गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया. लेकिन, वहां कोई विकास नहीं हुआ. अब 121 गांवों को शामिल करने की बात कही जा रही है.
जनता के साथ छल है. सरकार की सभी करतूतों को जनता देख रही है. जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. सरकार उपलब्धि के नाम पर जनता को लड़ा रही है. उसकी हत्या करवा रही है. झारखंड गरीब प्रांत है. बावजूद यहां के माननीय विधायकों व मंत्रियों के वेतन में इजाफा गलत है. हम सभी माननीय विधायकों से आग्रह करेंगे कि वो बढ़ा हुआ वेतन नहीं लें. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय नाथ मिश्रा, अजय कुमार, बजरंगी महथा, प्रो उदय प्रकाश, विवेक मिश्रा, राहुल राज, उज्ज्वल वर्मा, वत्स विकास आदि मौजूद थे.