प्रत्येक विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र की 15 किमी सड़क की अनुशंसा की है. पहले एक विधायक इस योजना के तहत 30 किमी सड़क की अनुशंसा करते थे. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में इसे घटाकर 15 किलो मीटर कर दिया गया है.
झरिया में इस योजना के तहत काम नहीं होगा. इधर आरइओ के कार्यपालक अभियंता अजय रजक ने बताया कि इनमें से कई योजनाओं का टेंडर हो चुका है. कुछ और का पूजा बाद टेंडर होगा. इसके साथ ही काम शुरू होगा.